Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...स्काउट गाइड का स्थापना दिवस

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कालेज में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के रोवर्स रेंजर्स  विंग के द्वारा महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय प्रांगण में रोवर्स  रेंजर्स द्वारा भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में  मनाया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य नियंता प्रोफेसर वीना सिंह उपस्थिति रही ।
7 नवंबर को स्काउट गाइड के स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय प्रोफेसर वीना सिंह मुख्य नियंता के द्वारा लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया गया तत्पश्चात रोवर रेंजर के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया ।
 रोवर्स प्रभारी डॉ एस के त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिवादन किया । उन्होंने बताया कि भारत स्काउट गाइड की स्थापना दिवस  7 नवंबर, 1950 को भारत में बॉय स्काउट्स एसोसिएशन और हिंदुस्तान स्काउट एसोसिएशन के विलय के बाद भारत स्काउट्स और गाइड्स के गठन की याद में मनाया जाता है।  लगभग एक साल बाद, 15 अगस्त, 1951 को, ऑल इंडिया गर्ल गाइड्स एसोसिएशन को भी इस संगठन में शामिल कर लिया गया था। 
प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने बताया कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रथम राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. हृदयनाथ कुंजरू थे। उन्हें सेवा समिति स्काउट एसोसिएशन का मुख्य आयुक्त भी कहा जाता है, जो भारत में स्काउटिंग के लिए एक महत्वपूर्ण संगठन था।  स्काउट गाइड से बच्चे अनुशासित एवं सेवा  भावना को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों को सहायता प्रदान करते हैं तथा आत्मनिर्भर के गुण सीखने का अवसर प्राप्त करते हैं । विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर वीना सिंह मुख्य नियंता ने कहा कि समाज में स्काउट गाइड का बहुत बड़ा योगदान होता है । उन्होंने कहा कि वह विषम परिस्थितियों में रहना सीखते हैं और समाज को आपातकालीन स्थितियों से उभरने में सहायता करते हैं ऐसे संगठनों से देश की आंतरिक सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा की अपेक्षा की जाती है। रेंजर्स प्रभारी एवं जिला आयुक्त डॉ वंदना सिंह ने आए हुए अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया । इस अवसर अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अभय नाथ ठाकुर, बीवीए विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर सिद्धार्थ मोहता, प्रेम शंकर व मंसाराम सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे