अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कालेज में समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को “मानसिक स्वास्थ्य, सोशल मीडिया एवं संबंध” विषय पर एक सारगर्भित व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जेपी पांडे, मुख्य नियंता प्रो. वीना सिंह, सांस्कृतिक निर्देशिका प्रो. रेखा विश्वकर्मा तथा समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ. अनामिका सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
4 नवंबर को कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. स्वदेश भट्ट, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग, ने सोशल मीडिया के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया के उपयोग में संतुलन बनाए रखने और भावनाओं के नियंत्रण के लिए योगाभ्यास करने की सलाह दी। डॉ. भट्ट ने कहा कि आज की पीढ़ी को तकनीक के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता पर भी ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन अर्चना शुक्ला ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ओपी सिंह ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के डॉ. दिनेश तिवारी, सीमा पांडे, नीरज पांडे, तथा गृह विज्ञान विभाग की मनिका मिश्रा सहित छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में सामाजिक और मानसिक जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ