अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में बुधवार को पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता के क्रम में संस्कृत भाषा में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने "परोपकाराय सतां विभूतयः" विषय पर अपने रचनात्मक लेखन कौशल को प्रदर्शित किया।
26 नवंबर को आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव रिटायर्ड कर्नल संजीव कुमार वार्ष्णेय व प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने किया। उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सचिव कर्नल वार्ष्णेय ने कहा कि "परोपकाराय सतां विभूतयः" का अर्थ है कि सज्जनों की संपत्ति और सामर्थ्य परोपकार के लिए होते हैं। यह श्लोक दर्शाता है कि महान और सदाचारी लोग अपनी संपत्ति, ज्ञान और शक्ति का उपयोग केवल अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के भले के लिए करते हैं। यह इस बात पर जोर देता है कि सच्ची महानता त्याग और सेवा में निहित है। प्राचार्य प्रो जे पी पाण्डेय ने सचिव कर्नल वार्ष्णेय का स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ ए के दीक्षित व समन्वयक डॉ पूजा मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में कुल 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 वीणा सिंह,आई क्यू ए सी समन्वयक प्रो0 एस पी मिश्र,सांस्कृतिक निदेशक प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, डॉ आशीष लाल, डॉ संदीप कुमार, डॉ अभयनाथ ठाकुर,डॉ दिनेश कुमार, डॉ ओम प्रकाश व लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ