अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा पिछले सप्ताह (28 अक्टूबर से 4 नवंबर 2025) आयोजित शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उत्तराखण्ड राज्य के नैनीताल कौसानी तथा रानीखेत के विभिन्न स्थानों से एकत्रित दुर्लभ प्रजाति के वनस्पतियों को गुरुवार को संरक्षित किया गया ।
6 नवंबर को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जे पी पाण्डेय व पूर्व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग एंव प्राचार्य, गायत्री विद्यापीठ रिसिया बहराइच प्रो डी. डी. तिवारी, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन, डॉ मो० अकमल, डॉ शिव महेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, राहुल कुमार, राहुल यादव, डॉ वीर प्रताप, सौम्या शुक्ला, राशी सिंह एवं रिया पांडेय द्वारा विभाग में संरक्षित किया गया। कुछ दुर्लभ प्रजाति के पौधों जैसे टेक्सस बेकाटा तथा क्रिप्टोमेरिया जेपोनिका के पौधों का रोपण दोनों महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया। विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने बताया कि सात दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में छात्र छात्राओं ने दुर्लभ वनस्पतियों के अध्ययन के लिये कुछ नमूने एकत्रित किए, जिसमें सिलेजिनेला, प्लेजियोकाजमा, ज़िगो बाईलोबा, इक्वीसिटम, सिड्रस देवदारा, क्लेडोनिया, मार्केनशिया, पिट्टोस्फोरम इरियोकार्पम प्रमुख हैं। यह सभी पौधे एमएससी व बीएससी की प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक कक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण पौधे हैं । शैक्षणिक भ्रमण में शामिल मोहम्मद फैज, सौम्य पाण्डे, उपेन्द्र पाण्डे, रिचा उपाध्याय, इप्सिता, फूलमती, बसंती, अंबिका, सौम्या तथा अदिति का कठिन परिश्रम से इन वनस्पतियों के नमूने एकत्रित करने में विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ