Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...वनस्पति विज्ञान विभाग में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में शुक्रवार को एनआईएसएम (National Institute of Securities Markets) द्वारा संचालित एवं भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (एस.ई.बी.आई.) समर्थित दो दिवसीय “वित्तीय साक्षरता एवं कैरियर जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम” का शुभारंभ किया गया ।
7 नवंबर को प्रथम दिवस का प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो. जे.पी. पांडेय की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन के स्वागत उद्बोधन से हुआ । उन्होंने उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों का अभिनंदन करते हुए कार्यशाला के उद्देश्य और महत्त्व पर प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है, क्योंकि इससे उन्हें वित्तीय लेनदेन में सतर्कता, निवेश के सिद्धांतों तथा साइबर फ्रॉड से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वित्तीय साक्षरता हर विद्यार्थी के लिए आवश्यक है ताकि वह सुरक्षित और समझदारी पूर्ण निवेश निर्णय ले सके। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को निवेश की मूलभूत अवधारणाओं से परिचित कराना, उन्हें प्रतिभूति बाजार में संभावित कैरियर अवसरों के प्रति जागरूक करना, तथा जिम्मेदार और समझदार निवेशक बनने के लिए प्रेरित करना है। कार्यशाला के पहले दिन विद्यार्थियों को निवेश की बुनियादी जानकारी दी गई, जिसमें बचत और निवेश का अंतर, चक्रवृद्धि ब्याज की शक्ति  और लक्ष्य आधारित निवेश जैसे विषयों पर चर्चा की गई। सत्र में इक्विटी और डेट निवेश, म्यूचुअल फंड और वैकल्पिक निवेश कोष (AIFs), तथा डिमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने, केवाईसी प्रक्रिया और ब्रोकर्स चयन जैसे व्यावहारिक पहलुओं की भी जानकारी दी गई। आदर्श कुमार मिश्रा ने कहा,
“वित्तीय साक्षरता युवाओं को न केवल समझदारी से निवेश करना सिखाती है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वासी, जिम्मेदार और जागरूक निवेशक बनने की दिशा में प्रेरित करती है।” कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को विद्यार्थियों को प्रतिभूति बाजार में करियर अवसरों, एनआईएसएम प्रमाणपत्रों, तथा निवेशक सुरक्षा और शिकायत निवारण तंत्र से परिचित कराया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिव महेन्द्र सिंह ने किया। इस कार्यशाला में एमएससी वनस्पति विज्ञान तथा बी.एससी. पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. मोहम्मद अकमल, श्रवण कुमार, राहुल यादव, राहुल कुमार, डॉ. वीर प्रताप सिंह, सौम्या शुक्ला, राशी सिंह एवं रिया पांडेय उपस्थित रहे। पहले दिन के प्रशिक्षण सत्र के पश्चात प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और उपयोगी बताया तथा अगले दिवस के सत्र के प्रति गहरी उत्सुकता व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे