Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी द्वारा आयोजित किया गया सामाजिक जन कल्याण कार्यक्रम


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी सामाजिक चेतना अभियान तथा सामाजिक जन कल्याण कार्यक्रम के तहत लगातार सीमावर्ती क्षेत्र के गांव के लोगों का सामाजिक स्तर उठाने के लिए अभियान चलाती रहती है । इन्हीं कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को विभूति नाथ में सामाजिक जन कल्याण कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी कमांडेंट आरके दास के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्रावस्ती क्षेत्र के भाजपा विधायक राम फेरन पांडे द्वारा फीता काटकर किया गया । 

                     जानकारी के अनुसार विभूति नाथ में आयोजित जन कल्याण कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के कई गांव में सोलर लाइट वितरित किए गए । गांव के ग्राम प्रधानों को सोलर लाइट प्रदान किए गए जिन्हें सामाजिक स्थलों पर लगाए जाने हैं । सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में स्थापित परिषदीय विद्यालयों में शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए उपकरण भी उपलब्ध कराए गए । प्रभारी कमांडेंट आरके दास ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में निशुल्क मानव तथा पशु चिकित्सा शिविर भी लगाया गया । शिविर में मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श तथा दवाएं निशुल्क रूप से प्रदान की गई । कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के  कर्मचारियों तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए । मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किये बच्चों तथा सशस्त्र सीमा बल के प्रतिनिधियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान विभूति नाथ के बाबा उमाशंकर, अतुल प्रताप सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, गुलाब सिंह, उदय प्रताप सिंह, उदय प्रकाश तिवारी, राकेश कुमार सिंह, व मदनलाल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे । चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर सिंह तथा उप चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार गुर्जर द्वारा शिविर में आए हुए पशुओं का परीक्षण करके उन्हें दवा उपलब्ध कराया गया । वहीं मानव चिकित्सक डॉक्टर तस्मीन डोल्टी तथा उनके सहयोगियों द्वारा शिविर में आए हुए महिला, पुरुष तथा बच्चों का परीक्षण करके उन्हें निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई । कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र सीमा बल के तमाम जवानो के परिजन तथा स्थानीय लोग मौजूद थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे