अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के श्रीदत्तगंज विकासखंड मुख्यालय स्थित कुबेर मती पांडेय इंटर कालेज में सीमा जागरण मंच अवध प्रांत बलरामपुर द्वारा आयोजित सेवा भारती कोचिंग कैंप का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को किया गया ।
30 दिसंबर को कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर जेपी पांडे प्राचार्य एमएल जेपीजी कॉलेज प्रचार प्रांत उपाध्यक्ष सीमा जागरण मंच अवध प्रांत के नेतृत्व में कुबेर मती इंटर कॉलेज श्रीदत्तागंज पर आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। मुख्य वक्ता लेफ्टिनेंट जनरल नितिन कोहली मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ आरती तिवारी, जिला पंचायत प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, जिला अध्यक्ष सीमा जागरण मंच ओमप्रकाश मिश्रा मैं अपने-अपने विचार व्यक्त किए ।
मंच का संचालन करते हुए डॉक्टर सुनील शुक्ला द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। सभी अतिथियों को प्रभु श्री राम का चित्र एवं साल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सेवा में कैसे परीक्षाएं दी जाती हैं और क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए इसके बारे में जानकारी दी गई । एनसीसी स्टाफ द्वारा फिजिकल के बारे में कैसे तैयारी बच्चे करें साथ-साथ बौद्धिक सत्र में बच्चों को रिटेन एग्जाम लिखित परीक्षा के बारे में और पाठ्यक्रम कैसे तैयार करें इसके बारे में विस्तार से एसएसबी जवानों द्वारा बताया गया। अवध प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों से बॉर्डर एरिया के डेढ़ सौ छात्र -छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुए। छात्र-छात्राओं को मुख्य वक्ता द्वारा सेवा में भर्ती होने के लिए बताया कि कैसे आप सेना भर्ती में तैयारी करें लिखित परीक्षाओं के बारे में उन्होंने जागरूक किया। उनके द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष प्रोफेसर जेपी पांडे, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा, उत्सव आनंद मिश्रा, जिला मंत्री डॉक्टर पम्मी तिवारी, प्रोफेसर प्रकाश चंद मिश्रा, प्रोफेसर एसपी मिश्रा, एमएलके कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मंजू तिवारी, युवा नेता राजेश्वर मिश्रा, बालक राम, संजय यादव व प्रमोद मिश्रा सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ