अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशसशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी द्वारा मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न प्रशिक्षणों का शुभारंभ किया गया ।
30 दिसंबर को सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी के कमांडेंट संजय कुमार द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण, वेल्डिंग प्रशिक्षण, ब्यूटीशियन प्रशिक्षण, बेसिक कंप्यूटर एवं नेटवर्किंग प्रशिक्षण, प्लंबिंग प्रशिक्षण तथा मोटर वाइंडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ समवाय त्रिलोकपुर में किया गया ।कार्यक्रम में वाहिनी के उप कमांडेंट मुकेश कुमार गुर्जर, अध्यक्ष नगर पंचायत पचपेड़वा रवी वर्मा, सहायक कमांडेंट जाधव भूषण भरत राव, गुड्डू पूर्व प्रधान विजुवा कला तथा 150 सीमावर्ती युवक युवतियां प्रशिक्षणार्थी एवं वन डेवलपमेंट फाउंडेशन से आए प्रशिक्षक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी 50 वीं वाहिनी के अंतर्गत समवाय त्रिलोकपुर के परिसर में कमांडेंट 50 वीं वाहिनी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में 6 प्रशिक्षणों के 150 प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं । प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य हमारे समवर्ती क्षेत्र के नवयुवक व युवतियां विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से प्रशिक्षण ग्रहण करके स्वरोजगार बन सके ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ