Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नववर्ष 2020 का हुआ आगमन


 जगह-जगह विविध कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत के साथ मना जश्न 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | ठंड के बीच वर्ष 2019 के समापन 2020 के आगमन के अवसर  अवसर पर लोगों ने जगह-जगह विविध कार्यक्रम के माध्यम से जश्न मनाया और नववर्ष आगमन का स्वागत करते हुए वर्ष 2019 को अलविदा बोला |इस मौके  पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संकट मोचन धाम पर अधिवक्ताओं ने पवनसुत हनुमान का विधिवत पूजन अर्चन कर भंडारे का आयोजन किया और 2020 के आगमन का जश्न धूमधाम के साथ मनाया | इस मौके पर रूलर बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर नाथ उर्फ मुक्कू ओझा ने समस्त अधिवक्ताओं से एकजुट होकर अधिवक्ता हितों में सदैव कार्य करने का आवाहन किया | उन्होंने कहा कि गरीब ,असहाय की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है |अधिवक्ता को बार बेंच की गरिमा को बरकरार रखते हुए कार्य करना चाहिए | उन्होंने अधिवक्ताओं के एकजुटता पर जोर दिया |
इस दौरान सभी को नववर्ष की आगमन की शुभकामनाएं प्रदान किया | कार्यक्रम में रूलर बार के जिला अध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रूलर बार एसोसिएशन सदैव अधिवक्ता हितों को लेकर संघर्ष किया है और आगे भी करता रहेगा |उन्होंने कहा कि रूलर बार का संकल्प है कि समाज के गरीब असहायों की मदद कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेगा | इस मौके पर प्रमुख रूप से दरबार के प्रदेश महामंत्री ठाकुर अशोक सिंह, जूनियर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पंडित रोहित शुक्ला ,पूर्व उपाध्यक्ष पंडित विद्यासागर शुक्ल , प्रकाशन मंत्री  राघवेंद्र प्रताप सिंह ,सुभाष सिंह ,सुधाकर सिंह ,आसिफ सिद्दीकी, वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित अनिल पांडेय  सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण रूलर बार के पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे | वहीं दूसरी ओर नगर के स्टेशन रोड स्थित मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय पर 2019 के समापन व 2020 के आगमन पर केक काटकर खुशी मनाया गया | इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक व भाजपा नेता अश्वनी सोनी व कार्यकारी अध्यक्ष विजय  शुक्ला ने अपनी पूरी टीम के साथ समाज के गरीब असहाय व जरूरतमंद लोगों की सदैव मदद व सेवा करने का संकल्प लिया |इस मौके पर एमडीपीजी के प्रो• डॉ अरविंद मोहन ओझा व  विवेक कुमार त्रिवेदी विभूति, व दिनेश प्रताप सिंह , आनंद सोनी, राकेश चौधरी ,राजू चौधरी ,रवि कुमार सिंह प्रधान जोगापुर ,सौरभ पांडे, आजाद ,नदीम ,नंदलाल शर्मा  आदि लोग मौजूद रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे