Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सफाई कर्मियों ने डीपीआरओ को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन, आन्दोलन 17 को


सुनील उपाध्याय
बस्ती। सफाई कर्मियों के सभी प्रमुख संगठनों के पदाधिकारियों ने समस्याओं के प्रभावी निस्तारण हेतु ग्रामीण सफाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के बैनर तले गुरूवार को संयोजक अजय कुमार आर्य, अतुल कुमार पाण्डेय और सुगीव भारती ने जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दिया कि यदि 16 जनवरी तक समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो 17 जनवरी कोे विकास भवन मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने संघ पदाधिकारियों से 6 बिन्दुओं पर वार्ता करने के साथ ही निस्तारण का आश्वासन दिया।
6 सूत्रीय ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों से वेतन प्रमाण-पत्र एवं फार्म 16 के नाम पर तीन हजार रूपये के धनादोहन को बंद कराकर दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों को दण्डित किये जाने, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में बाबू (लिपिक) का कार्य ग्राम पंचायत  अधिकारी के स्थान पर लिपिक से लिये जाने, ग्राम पंचायत अधिकारी को उनके तैनाती  स्थल पर भेजे  जाने।  विभिन्न कार्यालयों एवं ब्लाक से सम्बद्ध सफाई कर्मचारियों को उनके कार्य स्थल पर वापस भेजे  जाने, गौशालाओं पर कार्यरत सफाई कर्मियों को उनके राजस्व ग्राम में भेजने,   सफाई कर्मियों की बहाली में धन उगाही बंद किया जाय और उन्हें पूर्ण रूप से  बहाल करते हुये वेतन वृद्धि व अन्य देय  न रोके जाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइलों को भुगतान हेतु आदेश जारी किये जाने आदि की मांग शामिल हैं।
प्रतिनिधि मण्डल में राजेश कुमार, अशोक कुमार चौहान, संजय यादव, राघव प्रसाद, विजयसेन पटवा, रूद्रनरायन उर्फ रूदल शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे