Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मैं पुलिस वाला हू -की प्रस्तुति से लोग हुए भाव विभोर


शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ़ | गणतंत्र दिवस के पावन पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के साथ आयोजित हुए विविध सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों में शामिल हुए नगर के विभिन्न विद्यालयों  के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया | भव्यता के साथ मनाया गया कार्यक्रम के में प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया एवं आयोजित भव्य पुलिस परेड की सलामी ली और पुलिस के जवानों को भारतीय गणतंत्र का संकल्प दिलाया | उक्त पर्व के मौके पर विद्यालयों के बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई ,जिसमें संस्कार ग्लोबल ,किंग अमितेश डांस एकेडमी ,कृपालु बालिका इंटर कॉलेज कुंडा, आनंदवन इंटर कॉलेज, प्रभात एकेडमी सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चे शामिल रहे | उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में किंग अमितेश डांस एकेडमी ने जहां प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं पर संगम इंटरनेशनल ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान पर अवध गर्ल्स इंटर कॉलेज के बच्चे रहे |  आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वाले किंग अमितेश डांस एकेडमी के बच्चो में विधि खंडेलवाल, आरव गर्ग, धैर्या शुक्ला,श्रेया ,परी, पावनी, रंजना त्रिपाठी, नक्स, भूमि,संस्कार,शालिनी ,खुशी,अन्या सहित दो  दर्जन से अधिक बच्चों ने "मैं पुलिस वाला हूं " "शहीद तुकाराम ओंबले"  की प्रस्तुति  से लोगों की आंखें भाव विभोर हो गई कार्यक्रम की सराहना करते हुए लोगों ने किंग अमितेश डांस एकेडमी को प्रथम स्थान पर घोषित किया, जिसमें धैर्या शुक्ला सहित आदि को सम्मानित किया गया | इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें निखारने की | इस अवसर पर एसपी ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे