Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ज्ञान यज्ञ महोत्सव के प्रथम दिन निकाली गई भव्य कलश यात्रा



रिपोर्ट:सैय्यद सनाउद्दीन

इसौली,सुलतानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरे गजराज विरधौरा में आज से शुरू होने वाले श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में आसपास गांव की बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लियाकलश यात्रा कथा स्थल से निकल कर पूरे दुर्गा पाठक भखरी बिरधौरा सेमरा में आज गांव से होते हुए इस होली के गोमती घाट पर पहुंची महिलाओं ने पावन गंगा गोमती में मंत्रोचार के बाद जलभरा एवं उसी रास्ते कथा स्थल पर पहुंचकर कलश यात्रा का समापन हुआ

कथा प्रांगण में अयोध्या से पधारे भागवत के मर्मज्ञ प्रवक्ता पंडित आशीष कृष्ण शास्त्री ने कलर्स पर वर्णन करते हुए कहा कि कलश यात्रा में जो भी भक्त शामिल होता है उसको उतना ही लाभ मिलता है जितना की 7 दिन की भागवत कथा सुनने से लाभ मिलता है आज यहां कथा स्थल पर पावन गंगा मैया का आगमन हो चुका है भागीरथ जी ने इन्हीं गंगा को पृथ्वी पर लाकर अपने 60,000 पूर्वजों का उद्धार किया था आज कलश यात्रा में शामिल लोग भी कथा स्थल पर गंगा मैया को लाकर अपने को उद्धार कर लिया है
कथा स्थल पर स्थित व्यास गद्दी की विधिवत पूजा मुख्य यजमान रामनारायण ने की कलश यात्रा में क्षेत्र के हृदय राम हंसराम राजित राम अशोक कुमार साहू महेश कुमार साहू रंजीत सिंह मनोज राजकुमार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे