Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...20 जनवरी से शुरू होगी मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में प्रथम सत्र की परीक्षाएं

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में नवनिर्मित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के प्रथम सत्र की परीक्षाएं 20 जनवरी मंगलवार से प्रारंभ हो रही हैं। देवीपाटन मंडल के चारों जनपदों—बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और गोंडा—के कुल 182 महाविद्यालयों के लगभग 70,000 छात्र-छात्राएं प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

         विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने 19 जनवरी को बताया कि 20 जनवरी से विश्वविद्यालय के अधीन सभी महाविद्यालय में शुरू हो रही परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह कृत संकल्पित है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है तथा नकल पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उड़ाका दस्तों का गठन भी किया गया है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन निष्पक्ष, पारदर्शी और अनुशासित परीक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी रखेगा, जिससे विद्यार्थियों को भयमुक्त एवं न्यायसंगत वातावरण मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे