अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर नगर क्षेत्र में संचालित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल में सोमवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के अंतर्गत प्रतिभागी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर आयोजित किया गया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन लगभग दो माह पूर्व किया गया था, जिसमें विद्यालय के 80 से 85 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था।
19 जनवरी को आयोजित सम्मान समारोह में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समिति की ओर से दिलीप कुमार श्रीवास्तव (वरिष्ठ सदस्य, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा), राजकरण परिवाचक (गायत्री शक्तिपीठ, बलरामपुर) एवं सुनील कुमार वर्मा (युवा प्रकोष्ठ, गायत्री परिवार बलरामपुर) का विद्यालय प्रांगण में आगमन हुआ। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 5, 6, 7 एवं 8 में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। परीक्षा में कक्षा 5 की वैष्णवी चौरसिया (प्रथम), उमर खान (द्वितीय), कक्षा 6 की श्रेष्ठ सहाय (प्रथम), व साहिब नूरी खान (द्वितीय), कक्षा 7 के विवेक तिवारी (प्रथम), धर्मेंद्र कुमार गुप्ता (द्वितीय) तथा कक्षा 8 के लकी जायसवाल (प्रथम) व कृतिका दुबे ने (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया है । बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित होकर गायत्री परिवार से पधारे अतिथियों द्वारा डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें यह ज्ञात है कि डिवाइन पब्लिक स्कूल बहुत ही कम समय में शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न सामान्य ज्ञान एवं संस्कार आधारित प्रतियोगिताओं में भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है और विद्यालय के विद्यार्थी लगभग हर प्रतियोगिता में अग्रणी रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों कृतिका दुबे, लकी जायसवाल एवं विवेक तिवारी ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के बौद्धिक एवं संस्कारात्मक विकास में किस प्रकार सहायक होती हैं।
सम्मान समारोह के समय डिवाइन पब्लिक स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में विद्यालय प्रबंधक आशीष उपाध्याय द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत, सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ