Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राष्ट्रीय कार्यक्रम में लापरवाही करने पर होगी कठोर कार्यवाही


अखिलेश्वर तिवारी
मिशनइन्द्रधनुष अभियान को शत.प्रतिशत सफल बनायें: मुख्य विकास अधिकारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली की अध्यक्षता में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2 के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम को शत.प्रतिशत सफल बनाये जाने के निर्देश दिये गये। 
          
               जिला सूचना कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार  मुख्य विकास अधिकारी ने 06 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम जिसमें में कि दो वर्ष तक छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती माताओं हेेतु संचालित होने वाले टीकाकरण अभियान को बेहतर ढंग से संचालित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को  अन्र्तविभागीय अधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित किये जाने पर जोर दियाए ताकि कार्यक्रम को शत.प्रतिशत सफल बनाया जा सके। ग्रामीणांचलों में कार्यक्रम को शत.प्रतिशत सफल बनाये जाने हेतु ग्राम प्रधानए सचिवए लेखपालए शिक्षकए एएनएमए ग्राम सेवकए आंगनवाड़ीए आशा आदि को शामिल करते हुए शतप्रतिशत सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाये । यह समिति कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम का प्रचार.प्रसार करेगी तथा चिन्हांकित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को निर्धारित तिथिनुसार टीकाकरण भी करायेगी। उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती माताओं को टीकाकरण कराकर जानलेवा बीमारियों से बचायें। उन्होने कहा कि प्रतिदिन बैठक कर रिर्पोट दे। राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में लापरवाही करने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। जिले में खराब रैंकिग के कारण सीडीओ द्वारा नराजगी व्यक्त की गयी। एवं चेतवानी देते हुये अगामी अभियान में सुधारात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। कि इस बार अच्छी रैंकिग कर कार्यक्रम को सफल बनाये। 
                
                 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ धनश्याम सिंह ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष  06 जनवरीए 03 फरवरी एवं 02 मार्च 2020 से टीकाकरण से छूटे हुए दो वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के लिये अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि नियमित टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक बच्चा या गर्भवती महिला हैए तो उसे सघन मिशन इन्द्रधनुष 2 सत्र स्थल तक पंहुचायें और अपने घरघर, समाज, जनपद, प्रदेश व देश को टीबी, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, निमोनिया, डायरिया, मेन्इजाटिस, मिजिल्स रूबैला आदि जानलेवा बीमारियों से मुक्त करायें। 
           इसके पश्चात  जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक भी सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर साफ.सफाई व्यवस्था के निर्देश दिये। विशेष रूप से शौंचालय व लेबर रूम की सफाई का निर्देश दिया गया । इस अवसर पर पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा मनाये जाने के सम्बन्ध में भी विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक,  अपर सीएमओ डाॅ ए0के0 सिंधल, डाॅ अरूण कुमार, डाॅ कमाल अशरफ, डाॅ वी0पी0 सिंह, डाॅ वीरेन्द्र आर्य, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व समस्त सीडीपीओ, डीएसओ दिनेश प्रताप सिंह, जिला अल्प संख्यक अधिकारी पवन कुमार सिंह सहित कई अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे