Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन


प्रदर्शन के दौरान जाम से राहगीर हुये हलाकान, बाबूगंज बाजार मे दिखी बंदी
शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ़। बहुजन क्रांति मोर्चा के भारत बंद आहवान के तहत बुधवार को बडी संख्या मे प्रदर्शनकारियो ने लालगंज तहसील स्थित के इंदिरा चौक पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। मोर्चा बैनरतले जमा हुये प्रदर्शनकारियो मे महिलाओ की भी भागीदारी जोरदार दिखी। सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी चौक पर जमा हुए। इधर प्रदर्शनकारियो की भीड़ को लेकर नगर मे नेशनल हाइवे पर भारी जाम लग गया। सूचना पाकर प्रभारी कोतवाल असफाक अहमद भारी फोर्स के साथ चौक पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियो को डांट फटकार कर धरना को समाप्त करवाया। करीब आधे घंटे तक चौक पर अफरातफरी का माहौल दिखा। हालांकि पुलिस के पहुंचने पर प्रदर्शनकारी चौक से चले गये। इधर भारत बंद को लेकर स्थानीय लालगंज चौक पर प्रदर्शन के अलावा स्थिति सामान्य दिखी। तहसील तथा दीवानी अदालत मे कामकाज रोजमर्रा की तरह सामान्य दिखा। नगर मे व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी पूरी तरह खुले दिखे। बावजूद इसके चौक पर एसआई आशा सचान के साथ महिला पुलिस विंग व पिकेट पुलिस एहतियातन देर शाम तक तैनात दिखी। चौक पर प्रदर्शन को लेकर करीब आधे घंटे तक यातायात जाम की स्थिति नजर आयी। वाहनो का लालगंज-प्रतापगढ़ तथा रायबरेली हाइवे से लेकर घुइसरनाथ व कालाकांकर मार्ग पर भी लंबा जमावडा लगा देखा गया। इससे राहगीरो को असुविधा का भी सामना करना पड़ा। वहीं बाबूगंज बाजार मे सीएए के विरोध मे बंद का असर दिखा। बुधवार की सुबह से ही बाजार मे अधिकांश प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि शांति व्यवस्था बदस्तूर कायम दिखी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे