Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोरोना वायरस से जन समुदाय करे बचाव व बरते सावधानियॉ -: सीएमओ


प्रतापगढ | नवीन कोरोना वायरस सर्वप्रथम चीन राष्ट्र के वुहान शहर में निमोनिया के रोगियों में अचानक वृद्धि के रूप में सूचित हुआ है। इस रोग में प्लू जैसे लक्षण मिलते है। इस रोग से बचाव तथा इसके प्रसार को रोकने हेतु सावधानियॉ बरती जानी आवश्यक है। यह जानकारी  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने  देते हुए बताया कि ऐसे व्यक्ति जिन्होने पिछले 14 दिनों के दौरान चीन देश की यात्रा की हो और जिनमें अचानक बुखार, खासी अथवा सांस लेने में परेशानी के एक अथवा एक से अधिक लक्षण हो वे तत्काल अपने निकटवर्ती राजकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निःशुल्क जांच एवं उपचार करवायें। उन्होने बताया है कि ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होने चीन देश की यात्रा की है परन्तु जिनमें भारत आगमन के समय पर उपरोक्त में से कोई लक्षण उपस्थित नही है वे चीन से आने के उपरान्त 06 दिनों तक घर के बाहर अपना आवागमन यथासम्भव सीमित रखें। यदि ऐसे व्यक्तियों में भारत आने के 28 दिनों के भीतर में उपरोक्त में से कोई लक्षण विकसित होते है तो खांसी अथवा बुखार के लक्षण विकसित हो जाने वाले ऐसे यात्रा तत्काल अपनी निकटवर्ती राजकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निःशुल्क जांच एवं उपचार करवायें। इस रोग की जानकारी हेतु हेल्पलाइन नम्बर 18001805145 पर सम्पर्क करें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि इसकी सामान्य रोकथाम एवं बचाव के उपाय हेतु खांसते व छींकते समय रूमाल या कोई कपड़ा मुॅह पर रखना चाहिये। यदि रूमाल, कपड़ा न तो तो कम से कम हाथों से मुॅह, नाक को समाने से ढकना चाहिये ताकि खांसी/छींक के माध्यम से वायरस वातावरण में न फैले। वार्तालाप के समय एक हाथ या उससे अधिक दूरी बनाये रखे ताकि थूक आदि के संक्रमित कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न पहुॅचे। कम से कम लोगों से हाथ मिलाये। हाथ मिलाने के बाद तथा किसी संक्रमित वस्तु को छूने आदि के बाद हाथ अवश्य धोयें। भोजन ग्रहण करने से पहले हाथों को यथासम्भव साबुन या विसंक्रामक घोल से धोयें। कोरोना वायरस लक्षणों के प्रकट होने की स्थिति में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जैसे-मॉल या बाजार, मेला, गैर स्थानों पर जाने से परहेज करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे