Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्वरोजगार साक्षात्कार की तिथि निर्धारित


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में बाबा साहेब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना का साक्षात्कार 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा । 

                        मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली ने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के संचालन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के नवयुवकों को उद्योगों की ओर उन्मुख करते हुये उनकी ऊर्जा को परिवार के जीविकोपार्जन, समाज तथा राष्ट्र निर्माण के उपयोगी बनाना है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय संशाधन को विकसित कर सतत रोजगार उपलब्ध कराना, ग्रामीण आबादी का शहरी क्षेत्रों की पलायन रोकना है। इस योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग को 35 प्रतिशत अनुदान अथवा 70 हजार रुपये तथा सामान्य जाति को 25 प्रतिशत अथवा 50 हजार का ऋण अनुदान दिया जायेगा। लाभार्थी चयन की न्यूनतम आयु 18 तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों का साक्षात्कार 24 जनवरी, 2020 को पूर्वाह्न 11 बजे विकास भवन के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला स्तरीय चयन एवं क्रियान्वयन समिति के समक्ष साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु लाभार्थियों सहित सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) को निर्देशित करते हुये स्वयं भी उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे