Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रदेश में खुलेंगे 13 नये मेडिकल कालेज


सुनील उपाध्याय 
बस्ती : प्रदेश में 13 नये मेडिकल कालेज खोले जायेंगे। उक्त जानकारी प्रदेश के वित्त संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने दी है। वे महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय मैं डॉक्टर स्टाफ एवं उपकरण की आवश्यकता पूरी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से 2016 तक पूरे प्रदेश में केवल 13 मेडिकल कॉलेज थे। वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद 26 मेडिकल कॉलेज संचालित किए हैं। 13 मेडिकल कॉलेज नए खोलने के लिए अनुमति प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर तथा जौनपुर में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया इसके कारण पूर्वांचल में जेई/एईएस की बीमारी के मरीजों में भारी गिरावट आई है। वर्तमान सरकार इलाज से अधिक बचाव में विश्वास करती है यही कारण है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम चरण में प्रदेश के तीन नगर निकाय प्रथम स्थान पर प्राप्त किए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरे देश में लाखों लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो पाई है। इस दृष्टिकोण से भारत सरकार तथा राज्य सरकार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। 
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने डाक्टरों का आह्रवान किया कि वे अच्छे पढायी पूरी करके लोगों की सेवा करें। उन्होेने कहा कि डाक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है। लोग भगवान के बाद डाक्टर को ही आशा भरी निगाहों से देखते है। मरीजो से मृदुल व्यवहार करें तथा अपने आचरण में सौम्यता रखे।  
समारोह को सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक रवि सोनकर तथा चंद्र प्रकाश शुक्ला ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भावेश पांडे ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर नवनीत कुमार, एडीएम रमेश चंद, सीएमएस डॉ सोमेश श्रीवास्तव, प्रोफेसर जी एम शुक्ला, प्रोफेसर एससी श्रीवास्तव, प्रोफेसर राजेश पासवान, प्रोफेसर अनिल यादव, डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्रा, डॉ वंदना उपाध्याय, डॉ प्रियंका राय, डॉ प्रियंका केसरवानी, अजय गौतम, महेश शुक्ला, पवन कसौधन, पुष्कर मिश्रा सहित गणमान्य नागरिक तथा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे