अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोण्डा की स्वयंसेवी संस्था उज्जवला सेवा संस्थान में कड़ाके की ठंड से गरीब परिवार के नन्हे मुन्ने बच्चों को बचाने के लिए चलाए जा रहे मुहिम के क्रम में सोमवार को गरम स्वेटर वितरित किए । कंपकपाती ठंडक में गरम स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान झलक उठी ।
29 दिसंबर को कड़ाके की ठंड के बीच उज्जवला सेवा संस्थान द्वारा गोंडा जिले के तरबगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम रामपुर टेंगरहा में सराहनीय सामाजिक पहल किया गया । संस्थान के सहयोग से यहां के 315 नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्वेटर वितरित कर ठंड से राहत प्रदान की गई। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान साफ झलकती नजर आई। इस सेवा कार्यक्रम में संस्था की प्रबंधक मंजू तिवारी एवं अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी के अलावा विनोद पांडे, रिंकू मिश्रा, पारुल तिवारी, सनी कुरील, आल्हा यादव, राजकुमार यादव, नरेश सोनी, वेद प्रकाश तिवारी, अखंड प्रताप तिवारी सहित संस्था के की अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्थापन संस्था की प्रबंधक मंजू तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाज के गरीब व असहाय वर्ग के बच्चों की सहायता करना ही सच्ची सेवा है। ठंड के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराना मानवीय कर्तव्य है और ऐसे प्रयास लगातार जारी रहने चाहिए।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में गरीब व असहाय बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अभिभावकों ने उज्जवला सेवा संस्थान एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को बच्चों के भविष्य के लिए प्रेरणादायक बताया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ