Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुआ समापन


दुर्गा सिंह पटेल 
मसकनवा(गोंडा) विकास खंड छपिया के शीतलगंज प्रताप महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन शुक्रवार को संपन्न हुआ। शिविर का समापन मुख्य अतिथि पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनीपुर के शिक्षक आलोक पांडे ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। शिविर के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा दिलीप मिश्रा ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण व महाविद्यालय के प्रशासक शत्रुघन सिंह ने स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई  के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी नाज़नीन  बानो ने शिविर में प्रतिभाग लिये छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवायोजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
शिविर में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, जनसंख्या नियंत्रण, दहेज प्रथा, तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण, आतंकवाद सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया।तथा नाटक गीत आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में विनोद कुमार, शिव प्रसाद यादव, अंशु मौर्या, पिंकी वर्मा, लवकुश, अंशु सिंह, प्रमिला मौर्या, अर्पिता त्रिपाठी, सहित अन्य प्रतिभा जी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर गौरव सिंह शीतला प्रसाद पांडे अतुल सिंह प्रतिमा चतुर्वेदी जितेंद्र मिश्रा सुरती प्रभा पांडे प्रदीप सिंह  राहुल सिंह प्रशांत सिंह शिवपूजन यादव प्रदीप मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे