Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मा. कांशीराम कम्पोजिट विद्यालय अयोध्या में चोरो ने की ताला तोडकर बड़ी चोरी


 वासुदेव यादव
अयोध्या। जब पूरा देश गत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मना रहा था तो अयोध्या में चोर भी चोरी करने में पूरी स्वतंत्रता के साथ तल्लीन थे। ये चोर ने प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट विद्यालय कांशी राम कॉलोनी अयोध्या में ताला तोड़कर चोरी की। 27 जनवरी को यहां के प्रधानाध्यापक राघवेंद्र मिश्रा ने अयोध्या कोतवाली की पुलिस चौकी रायगंज में एक तहरीर देकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने और चोरों की तलाश करने चोरी का माल बरामद कराने की कोशिश नही किया। लेकिन अभी तक स्थानीय पुलिस ने ना तो चोरों का पता लगा पाया और ना ही चोरी गया सामान बरामद किया। बताया जाता है कि इस विद्यालय में मई 2019 में भी चोरी हुई थी जिसका भी रहस्योद्घाटन पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं किया जा सका है।चोर बच्चों के खाना बनाने के लिए किचन में प्रयुक्त होने वाले सभी चार गैस सिलेंडर , कूकर ,दस थाली सहित अन्य सामान चोर ले जाने में सफल रहे। बच्चों को गैस सिलेंडर व कूकर के अभाव में मिड डे मील का लाभ देने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि लकड़ी खरीद कर किसी तरह चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा है, पुलिस विभाग के इसके पहले लक्ष्मणघाट पुलिस चौकी अंतर्गत अड़गड़ा मस्जिद के निकट एक मंदिर के अहाते में निवास कर रही सेवानिवृत्त महिला शरणालय की सिलाई शिक्षिका श्रीमती आशा मिश्रा के आवास में भी चोर चोरी करके सारा सामान उठा ले गए । जिसकी उन्होंने अयोध्या कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई ,लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी लक्ष्मणघाट पुलिस चौकी की पुलिस ने चोरी का खुलासा नहीं कर पाया है। पुलिस विभाग के अधिकारियों को इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए सार्थक प्रयास करने चाहिए। लेकिन वह सोई नजर आ रही और चोर चोरी करके पुलिस को सलामी ठोक रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे