Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया।शांति भंग के आरोप में 2 गिरफ्तार


दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा। छपिया थाना क्षेत्र से शांति भंग के आरोप में 2 गिरफ्तार ।
एसओ छपिया संजय तोमर ने बताया कि क्षेत्र के इरशाद पुत्र मुनसब अली निवासी ग्राम- वीरपुर भरपुरवा व आजम अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम- उजागरपुर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध धारा- 107/116/151 सीआरपीसी की कार्यवाही कर उपजिलाधिकारी मनकापुर के न्यायालय में रवाना किया गया।
 गिरफ्तारकर्ता टीम शामिल उपनिरीक्षक डोरी लाल गंगवार,उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह ,हेo कां० राजमन यादव,हेo कां०राज किशोर शामिल रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे