Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इंस्पेक्टर तरबगंज का सराहनीय कार्य


रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र में नरायनापुर घाट पुल का अप्रोचमार्ग अचानक धरासाई हो गया जो एक बड़े गडढ़े में तबदील होगया।जो आने जाने वाले राहगीरो के लिए जबरदस्त खतरा बना हुआ था।जिसको संज्ञान में लेते हुए इंस्पेक्टर तरबगंज ने माटी और ईटो से गडढ़े को समतल कराया तब जाकर आवागमन सामान्य हुआ।

बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के नरायनापुरघाट पर बना पुल का अप्रोचमार्ग अचानक धरासाई हो गया जो सड़क के बीचोबीच बड़े गडढ़े में तबदील हो गया जो आने जाने वाले लोगो के लिए खतरा बना हुआ था।बड़ी गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया था।जिसका संज्ञान लेते तरबगंज थाने के तेजतर्रार इंस्पेक्टर राजनाथसिंह ने मौके पर पंहुँचकर गडढ़े में माटी और ईटो को भरवाकर समतल करवाया जिससे बाधित हुए आवागमन सुचारूरूप से चालू होसका।इंस्पेक्टर तरबगंज के त्वरित कार्यवाही से जनता में खुशी की लहर है।नरायनापुर घाट के बगल दुकान करने वाले दुकानदारो ने बताया की इंस्पेक्टर द्वारा गडढ़े को भरवाकर समतल कराना काबिले तारीफ है।जो सभी राहगीरो के लिए खतरा बना हुआ था।
इंस्पेक्टर तरबगंज राजनाथसिंह ने बताया की पुलिस की जिम्मेदारी है की कही भी किसी भी जगह पर कोई भी खतरे की स्थिती हो तो उसका निदान करवाकर आम आदमी को सुरक्षित करे।ये हम सभी की जिम्मेदारी बनती है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे