Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोविड 19 के संबंध में जिलाधिकारी निधि विस्तार से जानकारी


बलरामपुर ।। वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 से निपटने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही हैं । जनपद बलरामपुर का जिला प्रशासन अब तक कोरोना को लेकर कौन-कौन सी कार्यवाई की है, उन सभी के विषय में आज जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी । 

                    जिला मजिस्ट्रेट कृष्णा करुणेश द्वारा सोमवार को कोरोना वायरस के संबन्ध में बिस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बलरामपुर में कोविड-19 पाॅजिटिव एक केस आया है । यह व्यक्ति 18 अप्रैल को मुम्बई से आया था, जिसे फजल-ए-रहमानियां इण्टर काॅलेज क्वारंटाइन केन्द्र में क्वारंटाइन किया गया था। इसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी। इस व्यक्ति को एल-1 हास्पिटल गोण्डा में भर्ती करा दिया गया है। निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार फजल-ए-रहमानियां इण्टर काॅलेज क्वारंटाइन सेन्टर के 01 किमी0 के परिधि का क्षेत्र कन्टेनमेन्ट जोन व 02 किमी0 परिधि का क्षेत्र बफरजोन सील कर दिया गया है। इस क्षेत्र में आवश्यक सेवा छोड़कर अन्य समस्त कार्य प्रतिबन्धित रहेंगंे । इस हाॅटस्पाॅट ऐरिया में कुल मकानों की संख्या 737 अनुमानित जनसंख्या 5,040 है। हाॅटस्पाट ऐरिया में  तहसीलदार न्यायिक तुलसीपुर को मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त कर दिया गया  है।  हाॅटस्पाट ऐरिया में फायर टेण्डर से सैनिटाइजेशन का कार्य करया जा रहा है। हाॅटस्पाॅट क्षेत्र में 40 वर्ष से कम 100 कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है। हाॅटस्पाट क्षेत्र में रहनें वाले निवासियों को आवश्यक वस्तुओं की दिक्कत न हो इस हेतु डोर-टू-डोर होम डिलवरी हेतु राशन की दुकान, सब्जी की ठेले आदि को चिहिन्त कर डिलवरी हेतु निर्देशित कर दिया गया है। हाॅटस्पाट क्षेत्र में 10 मोबाइल वाहन आवश्यक सूचनाओं के प्रचार प्रसार हेतु लगाये गये है। उन्होंने बताया कि आज 56 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना जांच हेतु भेजे गये । अबतक कुल 365 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना जांच हेतु भेजे जा चुके है, जिसमें 245 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव प्राप्त हुई है व 01 रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव प्राप्त हुई। 107 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। अबतक जनपद में गैर राज्यो अथवा जनपदों से आने वाले 24,534 व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाइन किया जा चुका है। इनमें से 17,614 व्यक्तियों का 14 दिन का क्वारेन्टाइन समय पूर्ण हो चुका है व 6,920 व्यक्ति वर्तमान में क्वारेन्टाइन किये जा रहे है। संस्थागत क्वारंटाइन केन्द्र में 1095 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है।  कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक है कि सभी लोग लाॅकडाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाये, मास्क का प्रयोग करें। दूसरे राज्यों व जिले से आने वाले व्यक्ति के परिवारजनों से अपील है कि इसकी सूचना तुरन्त प्रशासन को दें। क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्तियों की घर जाकर पुलिस व मेडिकल की टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। लोग पैनिक न हो, स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लघंन करने पर दिनांक 27 अप्रैल को 07 अभियोग पंजीकृत कर 31 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया वहीं 78 वाहनों से रु0 23,000 से चालान वसूला गया तथा कुल 03 वाहन सीज किये गये। आपदा राहत सहायता योजनान्तर्गत जनपद में 3,0696 श्रमिकों जरुरतमंद व्यक्तियों के खातों में 3 करोड़ 06 लाख 96 हजार की राशि प्रति श्रमिक 1000 की दर से श्रमिकों के खातों में ट्रान्सफर की जा चुकी है। जनपद में अबतक 01 लाख 50 हजार लोगों को फेस मास्क वितरण किया जा चुका है। 03 लाख 14 हजार 697 राशन कार्ड धारक परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया गया। 15 अप्रैल से शुरु हुये गेंहू क्रय के तहत अबतक 42 गेंहू क्रय केन्द्रो पर 18,283.5 कुन्तल गेंहू खरीद करते हुये 235 कृषकों को लाभान्वित किया जा चुका है । जनपद में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन अत्यन्त आवश्यक है, इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतों, नगरपालिका, नगर पंचायतों, थानों, बैंक, एटीएम, पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए समस्त संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अबतक 73,360 जनपदवासियों द्वारा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया जा चुका है। समस्त जनपदवासियों से अपील है कि आरोग्य सेतु ऐप अपने मोबाइल फोन में अवश्य डाउनलोड करें, यह ऐप कोरोना वायरस से सुरक्षा व बचाव के संबन्ध में जानकारी प्रदान करता है। जनपद में 31 कम्युनिटी किंचन संचालित किया जा रहा है व आज 46,00 लोगो को लंच पैकेट वितरण किया गया।  खाद्य वस्तुओं को लेकर लोगों को दिक्कत न हो इसलिये घर-घर होम डिलवरी फोन के माध्यम से की जा रही है। किसी प्रकार की समस्या हेतु कलेक्ट्रेट में स्थापित कन्ट्रोलरूम नम्बर 05263-232046, 05263-236250 पर काॅल करें। अबतक कंट्रोलरूम में खाद्य वस्तुओं व अन्य समस्याओं से जुड़ी 986 शिकायतें  प्राप्त हुई जिसका निस्तारण करा दिया गया। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया है कि लाॅकडाउन का पालन करें, मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, कम से कम 10 बार साबुन से हाथ धुलें, 01 मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु बिटामिन-सी युक्त फल खायें, रोजना कम से कम 30 मिनट तक योग   अवश्य करें तथा गरम पानी पीयें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे