Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिले मे रक्त की कमी ना होने देने क़ा लिया संकल्प - ह्यूमन सेफ लाइफ फाउंडेशन


शिवेश शुक्ला
बस्ती। कोरोना महामारी को देखते हुए रक्तदान में कमी आयी है। ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के जिला अध्यक्ष/ क्वार्डिनेटर ब्लड डोनेशन अपूर्व शुक्ला ने कहा कि अगर किसी को भी रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो हमारे वालेन्टियर्स इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमारा फाउण्डेशन जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाता रहता है और आगे भी सहयोग करता रहेगा।
फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि लॉकडाउन की शुरूआत से लेकर अब तक गरीबों, जरूरमंदां को मास्क, सेनेटाइजर, खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने रक्तदान को लेकर जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि किसी भी मरीज को रक्त की कमी नहीं होने दी जायेगी। किसी को भी रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो फाण्डेशन तत्काल मुहैया करायेगा।
उन्होंने बताया कि फाउण्डेशन के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्य डा0 दीपक श्रीवास्तव जिला चिकित्सालय बस्ती में ब्लड बैंक प्रभारी है, इनके दिशा निर्देशन में लगातार सम्पर्क में रहकर ब्लड की कमी को दूर किया जाता रहा है। साथ ही जब भी आवश्यकता पडेगी इस कमी को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
फाण्डेशन के सदस्य शिवेश शुक्ला, रजत सरकारी, उमंग शुक्ला, प्रतीक भाटिया आदि ने रक्तदान में पूर्ण सहयोग की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे