Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आरोग्य ऐप के लिए घर-घर जागरूक कर रही हैं राधिका


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन के लिए भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप का विकास किया गया है, जो कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आकलन करने में नागरिकों की मदद करता है। कोरोना संक्रमण से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सम्पूर्ण देश को लॉकडाउन करने के बाद राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान आम जनमानस को अयोग्य सेतु डाऊनलोड करने की अपील की है, जिससे कोरोना खतरे की जानकारी घर बैठे मिलेगी।

                  जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की मुहिम को आगे बढ़ाने का काम बलरामपुर जिले में जिला समन्वयक महिला कल्याण विभाग की राधिका मिश्रा द्वारा आम जनमानस को आरोग्य सेतु के बारे में जागरूक कर ऐप डाऊनलोड करा रही है। राधिका मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस के इस  संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से आम जनमानस को ऑनलाइन सम्पर्क कर आरोग्य सेतु ऐप डाऊनलोड कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 200 से अधिक लोगो को यह ऐप डाउनलोड कराया जा चुका है, एप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन एवं मोबाइल नम्बर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में एलर्ट  करता है। यह मोबाइल ऐप एड्रायड, आईओएस दोनो तरह के मोबाइल आॅपरेटिंग साफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इसमें राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेन्टर की सूची भी उपलब्ध करायी गयी है। इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन किया जा सकता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे