Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:आपदा मे लोगों की सहायता के लिए आगे आए डा•मन्नान


मास्क, सेनेटाइजर व राहत सामग्री कर रहे है वितरित
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के प्रख्यात नेत्र सर्जन डा. अब्दुल मन्नान द्वारा लोगों की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाया गया है। डा. मन्नान द्वारा जिले में आने वाले सभी वाहनों के ड्राइवरों, सफाईकर्मीयों व जरूरत मंदो को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया जा रहा है। अलीगढ़ आई सेंटर के नेत्र सर्जन व सर सैयद मदर टेरेसा रिलीफ सोसाइटी परिवार द्वारा बलरामपुर शहर में आने जाने वाले सभी ट्रक चालकों को सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किया जा रहा है। डा. मन्नान न सिर्फ मास्क व सेनेटाइजर का वितरण कर रहे है साथ ही साथ लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे है। उन्होने मोहल्लों व बस्तियों में रहने वालों को  मास्क, सेनेटाइजर व साबुन से बार बार हाथ धोने से होने वाले फायदो से अवगत करवाया। उन्होने कहा कि घरों में रहकर ही हम कोरोना का हरा सकते है। डॉ. मन्नान ने लोगों से अपील किया कि नगर में जिस किसी को कोई भी समस्या हो तुरंत उन्हें अवगत कराएं। इस आपदा के समय में सभी को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान प्रिंस गुप्ता, डा. फराज मन्नान, इम्तियाज अहमद, रमेश पांडे, जगदंबा तिवारी, बब्लू गयास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे