Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज:कोरोना की जंग लड़ रहे पुलिस कर्मियों पर हुई पुष्प वर्षा


घर की छतो से लोगो ने बरसाये फूल
रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।कोरोना से जारी जंग के बीच  मंगलवार को तरबगंज वासियों ने अनूठी मिसाल पेश करते हुए पुलिस कर्मियोंं पर फूलो की वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाया।रोज की तरह मंगलवार की शाम को तरबगंज सर्किल के सीओ महाबीर सिंह व इंस्पेक्टर तरबगंज राजनाथ सिंह के साथ पुलिस कर्मियोंं सहित लाकडाऊन का पालन कराने को लेकर सड़क पर निकले।इस दौरान तरबगंज थानाछेत्र के तरबगंज वासियों ने पुलिस पर पुष्पवर्षा के साथ पुलिस का हौसला बढ़ाते हुए कोरोना योद्धा बताया और पुलिसिंग कार्य की सराहना की।
इंस्पेक्टर तरबगंज राजनाथ सिंह ने जनता को धन्यवाद कहते हुए समझाया की हम लोग कोरोना की आधी जंग जीत गये है यदि इसी तरह आपलोग पुलिस का सहयोग के साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने घरो में रहेगे तो कोरोना से पूरी तरह से जंग जीत जायेगे।
वही छेत्र भम्रण के दौरान इंस्पेक्टर तरबगंज राजनाथ सिंह ने सख्त लहजो में लोगो को चेतावनी देते हुए कहा कि लाकडाऊन का पालन नही करने वालो पर अब कठोर कार्यवाही की जायेगी।
आज से लाकडाऊन की अवधि तीन मई के लिए बढ़ा दी गयी है २०अप्रेल तक लाकडाऊन का अनुपालन कराने के लिए विशेष सख्ती बरती जायेगी।
इंस्पेक्टर तरबगंज राजनाथ सिंह ने छेत्रो में घूम घूमकर घर से बिना कारण बाहर निकलने वालो को चेतावनी देते हुए घर में रहने की हिदायत दी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे