Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा डीएम के निर्देश की धज्जियां उड़ाने वाले कोटेदार मनोज कुमार कंचनपुर फरेंदा बढ़ा रहे उपभोक्ताओं की परेशानी


रबि तिवारी 
ग्रामसभा वासियों की तनी निगाहें डीएम व एसडीएम से की कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग
गोंडा:फरेंदा शुक्ल लॉक डाउन के चलते कोई उपभोक्ता भुखमरी का शिकार ना हो ,इसके लिए गोंडा जिले के डीएम डॉ नितिन बंसल ने जिले के समस्त कोटेदारों के पेच  ही नहीं  कशे अपितु उन्हें अपने सख्त हिदायत भी दी है, कि अगर खाद्यान्न वितरण में लापरवाही हुई तो कोटेदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ,मगर विकासखंड रुपईडीह के कंचनपुर फरेंदा गांव के  बेख़ौफ़ कोटेदार मनोज अवस्थी को ना तो डीएम के निर्देशों का डर है और ना ही उनके गाज गिरने का खौफ है ,वह  सारे नियम कानून को ताक पर रखकर उपभोक्ताओं को राशन ना देकर खुलेआम के दुर्दशा बढ़ा रहे हैं।।।

बताते चलें कि लॉक डाउन में बढ़ती समस्याओं को लेकर शासन की मंशा को बरकरार रखने के लिए गोंडा के डीएम डॉ नितिन बंसल ने जिले के समस्त कोटेदारों को समयअनुसार खाद्यान्न वितरण की हिदायत दी है मगर विकासखंड रुपईडीह स्थिति ग्राम पंचायत  कंचनपुर फरेंदा शुक्ल का कोटेदार डीएम के सारे निर्देशों को ताक पर रखकर खुलेआम उनकी धज्जियां उड़ाने में लगा हुआ है ,यहां के उपभोक्ताओं का आरोप है कि कोटेदार अंगूठा लगवा लेते हैं और अनाज के लिए टरकाता रहता है ,यहां तक कि समय देने के बाद कोटेदार दुकान बंद करके गायब हो जाता है ,कोटेदार का घृणित रवैये से तंग उपभोगता  बंटू अवस्थी  का कहना है मनोज अवस्थी कोटेदार एक दिन पहले ही अंगुठा लगवा लेता है,  थोड़ी देर बात कहता है कि अब राशन खत्म हो गया है जाओ जब फोन करूंगा तब आना जब की मंगल बारी का कहना है कि 20 किलो गला दिए हैं लेकिन वह 16 किलो ही था ,बताते चलें कि पेट की भूख मिटाने के लिए अन्य उपभोक्ताओं के  साथ पैरों में विकलांग उपभोक्ता भी इंतजार में कड़कती धूप में तपते रहते हैं, बावजूद इसके इस  नियम कानून से खिलवाड़ करने वाले बेलगाम कोटेदार के माथे पर शिकन तक नहीं आता

केस- 1,नानके शुक्ला जी का कहना है कि मुझे  5 साल से गल्ला नही दिया जाता है और जब हम गल्ला लेने जाते हैं तो कहते हैं कि आपको गल्ला नही मिलेगा आप मुझे चुनाव में वोट नही दिए हो जिसको वोट दिए हो उससे जाकर गल्ला ले लो श्री शुक्ला जी के यहाँ इस कॅरोना माहमारी में बच्चे नमक रोटी खा कर सोते हैं लेकिन कोई सुनता ही नही है 

केश २,,बंटू अवस्थी का कहना है कि मुझे जॉब कार्ड पे गल्ला नही दिया गया है ताकि सभी लोगो को गल्ला दिया जाता हैं

केश ३ ,बिटटू खा का कहना है कि जब मैं कोटेदार के यहाँ गल्ला लेने जाती ह तो वहाँ कुछ दंबग किस्म के लोग भी रहते हैं और मुझे वहाँ से भगा दिए कहे आप बाद में आओ अभी मुस्लिम को गल्ला नही दिया जायेगे और दंबग लोग मारने पे उतारु हो गए कोटेदार मौके पे मौजूद रहे लेकिन किसी को रोके नही और भद्दी भद्दी गली देकर भगा दिए ।।।

केश ४,,अईसा बनो का कहना है कि कोटेदार कहे कि आपको गल्ला नही मिलेगा आपका नाम ही नही है ,,,



क्या कहते हैं D.S.O गोंडा
बीके महान ने बताया कि मैं आपकी समस्या नोट करवा रहा हु और इस कॅरोना महामारी में मैं आपको गल्ला तुरत दिलवा रहा हु और कोटेदार के खिलाफ उचित कार्य वाही कर रहा हु।
सरकार की मंशा पर पानी फेरने वाले कोटेदार नहीं जाएंगे बक्से ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे