Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

टेलीफोन पर रोगों के सम्बंध में परामर्श देंगे जिले के चिकित्‍सक


■ कोविड के साथ ही अन्‍य बीमारियों से बचाव से सम्‍बन्धित लिया जा सकता है परामर्श

■ जिलाधिकारी ने जारी की फोन पर परामर्श देने वाले चिकित्‍सकों की लिस्‍ट

रिपोर्ट आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया है कि जनपद संत कबीर नगर मे कोरोना संक्रमण/कोविड-19 से बचाव एवं आम जनमानस को सामान्य बीमारियों के सम्बन्ध मे जानकारी एवं आवश्यक परामर्श फोन पर उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों के चिकित्सकों को अधिकृत/नियुक्त किया गया है।

फोन पर चिकित्‍सकीय परामर्श देने के लिए जिन चिकित्‍सकों को नियुक्‍त किया गया है उसमें जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डा0 महेश प्रसाद (मो0-9838031464), डा0 ओ0पी0 चतुर्वेदी (मो0-9415258999), डा0 सुनील कुमार (मो0-9415041197), सी0एच0सी0 खलीलाबाद के चिकित्सक डा0 वी0पी0 पाण्डेय (मो0-9415183434), सी0एच0सी0 हैंसर के चिकित्सक डा0-वी0के0 सिंह (मो0-7084696139), सी0एच0सी0 नाथनगर के चिकित्सक डा0 विमल द्विवेदी (मो0-9621323883), सी0एच0सी0 सेमरियावां के चिकित्सक डा0 जगदीश पटेल (मो0-9919704717), सी0एच0सी0 सांथा के चिकित्सक डा0 एस0के सिंह (मो0-7081335513), सी0एच0सी0 मेहदावल के चिकित्सक डा0 अनिल कुमार चौधरी (मो0- 8299642451), पी0एच0सी0 बघौली के चिकित्सक डा0 आर0एस0 यादव ( मो0-9919696930), पी0एच0सी0 पौली के चिकित्सक डा0 उमेश चन्द्रा (मो0-8858038843) एवं पी0एच0सी0 बेलहर कला के चिकित्सक डा0 राजेश कुमार चौधरी (मो0-9919254631) को कोविड-19 सहित अन्य सामान्य बीमारियों के सम्बन्ध मे फोन पर जानकारी देंगे। कोई भी व्‍यक्ति टेलीफोन पर यह जानकारियां प्राप्‍त कर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे