Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिले से लगने वाली सभी सीमाओं का किया निरीक्षण


तहसील मुख्यालयों के अलावा छोटे मार्गों से लगने वाली सीमाओं को भी कराया सील
अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने निगरानी और कड़ी कर दी है ।पड़ोसी जनपद गोंडा में कोरोना पॉजिटिव मरीज के पाए जाने के बाद बलरामपुर प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ चुका है । शुक्रवार को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश तथा पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने जनपद के मुख्य मार्गों पर पड़ने वाली दूसरे जनपदों की सीमाओं के साथ-साथ अन्य जनपदों से आने वाले छोटे मार्गों की सीमाओं का भी निरीक्षण किया । जनपद  में अन्य जनपदों  को जोड़ने वाली जो सीमाएं अभी तक सील नहीं थी उन्हें तत्काल सील करा करने का निर्देश दिया । पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि कोई भी वाहन जो बाहर से आ रहा है उसे बगैर चेक किए अंदर नहीं आने दिया जाएगा । आवश्यक सेवाओं से संबंधित गाड़ियां ही अंदर आएंगी । यदि कोई ब्यक्ति बाहर से आता है तो उसे सीमा पर ही रोक कर क्वॉरेंटाइन हाउस भेजा जाएगा । 

                          जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश तथा पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कोतवाली उतरौला क्षेत्र में उतरौला गोंडा को जोड़ने वाले सीमा क्षेत्र गुमड़ी पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा सील कराने का निर्देश दिया । थाना रेहरा क्षेत्र में उतरौला मनकापुर को जोड़ने वाली सड़क पर सीमा दतौली का निरीक्षण करने के बाद सील कराया गया । थाना ललिया क्षेत्र में श्रावस्ती जिले को जोड़ने वाले सीमा धनघटा का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सीमा को सील कर दिया । बलरामपुर गोंडा राज्य मार्ग तथा बलरामपुर श्रावस्ती बौद्ध परिपथ की सीमा का भी निरीक्षण करने के बाद आने जाने वाले सभी वाहनों पर कड़ी निगरानी रखते हुए थर्मल की स्कैनिंग कराने तथा अनाधिकृत व्यक्तियों के जिले में प्रवेश को रोकने का निर्देश दिया गया । सभी सीमाओं को सील कराने का निर्देश जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया है । सभी सीमाओं पर कड़ी निगरानी का भी निर्देश देते हुए बताया गया है कि सीमा के अंदर कोई भी वाहन बगैर कड़ी जांच पड़ताल के अंदर नहीं घुसेगा । आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों के ही अंदर आने की छूट रहेगी । अन्य कोई भी वाहन अथवा व्यक्ति अंदर आने का प्रयास कर रहा है तो उसे कड़ाई से रोका जाए । स्वास्थ्य टीम थर्मल स्कैनिंग करेगी और थर्मल स्कैनिंग के बाद संबंधित व्यक्ति को सीधे क्वॉरेंटाइन हाउस भेजा जाएगा । उन्होंने समस्त मातहत अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे