Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विधायक ने पुलिस चौकी पर बांटे मास्क व राहत किट


बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक पलटू राम लगातार गांव गांव जाकर लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हुए तमाम मजदूरी पेशा लोगों, गरीब परिवारों तथा बेसहारा परिवारों को राहत के रूप में राशन से युक्त मोदी किट वितरित कर रहे हैं  । वहीं विधायक के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग लोग भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने अस्तर से सहयोग के रूप में कहीं मास्क वितरित   कर रहे हैं, तो कहीं पर सैनिटाइजर  वितरित किया जा रहा है। गुरुवार को विधायक परशुराम ने श्रीदत्तगंज क्षेत्र के कई गांव में राहत पैकेट वितरित किए  वहीं कोतवाली उतरौला क्षेत्र की चौकी महादेवा चौकी प्रभारी गुरु सेन सिंह ने विधायक के साथ मिलकर स्थानीय लोगों को सैनिटाइजर वितरित किया साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने तथा लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों से बाहर ना निकलने के लिए लोगों को जागरूक भी किया । विधायक पलटू राम ने कहा कि हर हाल में भारतवासी जिस प्रकार सहयोग कर रहे हैं उससे निश्चित रूप से कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा । गुरुवार को बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में गुमड़ी मण्डल के अंतर्गत महदेईया पुलिस चौकी पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर राहत सामग्री व मास्क वितरित करते किया । वितरण करते समय विधायक के साथ मण्डल अध्यक्ष राम निवास वर्मा, भाजपा नेता नन्दकिशोर मिश्रा, शेषराम जायसवाल, रंजीत गुप्ता, बूथ अध्यक्ष मुजेहना मनोहर मौर्य,
राजेश भारती व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेरहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे