Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उज्जवला सेवा संस्थान द्वारा श्रमिकों को किया गया सम्मानित


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में लॉक डाउन जारी होने के कारण मजदूर दिवस के अवसर पर कोई खास कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सके । इसके बावजूद भी तमाम संगठनों ने सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए मजदूरों को सम्मानित करके उनका हौसला अफजाई किया। जिला मुख्यालय के उज्जवला सेवा संस्थान द्वारा मजदूरों को सेनीटाइजर मास्क तथा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । 

               उज्जवला सेवा संस्थान के अध्यक्ष मंजू तिवारी ने बताया कि  मजदूर दिवस के उपलक्ष में शनिवार को उज्जवला सेवा संस्थान द्वारा मजदूरों को सैनिटाइजर, मास्क तथा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । श्रमिकों को सम्मानित करने के उपरांत पुष्प वर्षा करते हुए उनके हौसले को प्रोत्साहित किया गया । श्रमिकों को कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का प्रयोग करने के लिए बताया गया । उन्होंने मजदूरों से कहा कि आप सारे मजदूर भाई बहन समाज की एक मजबूत कड़ी हैं, जो गर्मी, बरसात व ठंडी में भी धरती का सीना चीर कर अनाज पैदा करते हैं । अपना खून पसीना बहाते हुए ईंट पत्थरों से खेल कर अपना परिवार चलाते हैं एवं समाज को खुशहाल करने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे हमारे मजदूर भाई बहनों को उज्जवला सेवा संस्थान की तरफ से बहुत-बहुत स्वागत व अभिनंदन है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे