Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तुलसीपुर: बाजार बन्दी को लेकर उहापोह की स्थिति



अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
मंगलवार शुक्रवार को दुकानें बंद रहेगी 
जिला प्रशासन के अधिकारी नहीं दिखे एक राय
तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के तहसील मुख्यालय तुलसीपुर नगर में साप्ताहिक बंदी सोमवार को रही परंतु मंगलवार को दुकानें खुलने के बाद पुलिस प्रशासन ने दुकानें बंद करने का फरमान जारी कर दिया । देखते ही देखते एक ही झटके में सारी दुकानें बंद हो गई। इस बाबत जब प्रशासन से जानकारी ली गई तो प्रभारी निरीक्षक वकील पांडे ने बताया की परिस्थितियों को देखते हुए आदेश हुआ है कि तुलसीपुर नगर की समस्त दुकाने अब मंगलवार व शुक्रवार को बंद रहा करेंगी। बंदी के बाद नगर में आए ग्राहकों में अफरा तफरी मच गई । लोग घरों की ओर दौड़ने लगे और कुछेक लोगों ने तो यह भी कहा यदि  बंद ही कराना था तो खुलवाया क्यों ।जब सोमवार को बंदी थी तो आज फिर मंगलवार को बंदी का क्या मतलब। हालांकि व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने कहा की वैश्विक महामारी में व्यापारी प्रशासन के हर फैसले के साथ हैं। उन्होंने आगे कहा की लाक डाउन दो और तीन में खुदरा व्यापारियों की कमर टूट चुकी हैं जिससे व्यापारियों में हताशा हैं।स्थानीय प्रशासन को चाहिए की कोई आदेश देने से पहले व्यापार मण्डल के लोगो को इसकी सूचना दे जिससे प्रत्येक व्यापारी तक सही समय में सही सुचना पहुँचा दी जाए, जिससे किसी अफरा तफरी का माहौल ना बनने पाए। उन्होंने कहा की व्यापार मंडल ने प्रशासन की बातों को अंगीकार करते हुए व्यापारियों से कह दिया गया है कि अब दुकान मंगलवार व शुक्रवार को बंद रहा करेंगी । केवल दवा की दुकानें, शराब की दुकानें, पेट्रोल पंप तथा सब्जी की दुकान पूर्व की भांति खुलती रहेंगी। सभी व्यापारी दुकानों के आगे पानी साबुन अवश्य रखे। दुकानों के आगे एवं अन्दर सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें सेनेटाइजर, फेस माक्स का प्रयोग स्टाफ सहित स्वंम भी करें बिना फेस माक्स लगाये ग्राहक को सामान ना दें । महाबन्दी को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी खुद एक राय नही दिखे । एडीएम अरुण कुमार शुक्ल ने साप्ताह में एक दिन बन्दी की बात कही, वहीं पुलिस अधीक्षक देव रंजन बर्मा ने दो दिन मंगलवार व शुक्रवार बन्दी पूरे जिले में एक साथ होने की बात कही । मंगलवार पूरा दिन जनपद में बाजार बन्दी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे