Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Gonda: भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने श्रमिकों को बांटी दाल



दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोण्डा:-विकासखंड छपिया के ग्राम पंचायत महराजगंज ग्रंट में मनरेगा कार्य कर रहे श्रमिकों को भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष
डा.ज्योति पांडेय ने सौ श्रमिकों को दो दो किलो दाल का वितरण किया।डा.ज्योति पांडेय ने कहा कि इस कोरोना महामारी में जरूरतमंद की सेवा करना हम सबका दायित्व है।
समाज में जो भी सम्मानित सक्षम लोग हैं उन लोगों को अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों की सहायता करके तीर्थ का लाभ यही जीवनकाल में लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि निकट भविष्य‎ में यदि जरूरत पड़ेगी तो मैं पुन: जरूरतमंदों की सहायता करूंगी।इस मौके पर
सोमई,भोरई,सहिबू,पल्टू,राम सागर,सोनू,राम लौट,पप्पू,राम बली,रामसेवक,पुद्दन,महेश,गुरदीन,गंगाराम,इंद्रजीत,भीमसेन,जगराम,सतिराम,बलराज,राम भरोसे,गंगाराम,राम प्रकाश,गोली,जयकरन,बीपत,श्रीपत,राधा,सहीदुन्निशा,कमरूननिशा,ताहिरा,संजू,कलावती,सुभद्रा,साबित्री,रामरती,गुड़ियाकुशलावती,गीता,नीबर,इदरीश,चंद्रिका,रामकृपाल,रामपाल,पुजारी,सधई,बुधई,झिनकान,मानिकराम,
नंदलाल,सरोजा,नवनीत,छट्ठू,संजय,बृजेश,धर्मेंद्र आदि लाभार्थी श्रमिक उपस्थित‎ रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे