Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...मास्क पहनकर ना चलने वालों की अब खैर नहीं


अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देश पर जिलेभर की पुलिस मास्क लगाओ अभियान चलाकर कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मास्क की अनिवार्यता के लिए भी हिदायत दे रही हैं मास्क ना लगाने पर पुलिस ने मास्क देते हुए अगली बार पकड़े जाने पर जुर्माना वसूले जाने की भी हिदायत लगातार दे रही है । तुलसीपुर मुख्यालय पर थाना तुलसीपुर की पुलिस ने मास्क लगाओ अभियान के तहत चेकिंग लगाकर आने जाने वालों को मास्क वितरित किया तथा बगैर मास्क चलने पर जुर्माने की भी चेतावनी दी ।

जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी एवं अनलॉक वन में चेहरे पर मास्क की अनिवार्यता का अनुपालन कराने के उद्देश्य से आज तुलसीपुर पुलिस ने 'माक्स लगाओ अभियान' के तहत नगर के विभिन्न चौराहों पर वाहनों पर बिना माक्स लगाकर चलने वाले को रोककर उन्हें माक्स दिया। पुलिस कर्मियों द्वारा सभी को माक्स लगाने के लिए प्रेरित किया गया और दोबारा बिना माक्स के पकड़े जाने पर ₹500 का अर्थदंड अदा करने की हिदायत भी दी गई। प्रभारी निरीक्षक वकील पांडे ने बताया कि लगातार हाथ धोने या हाथों को सैनिटाइज करने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है । उन्होंने बताया कि कोरोना का वायरस मुँह और नाक पर सबसे ज्यादा असर करता है। इसलिए फेस माक्स का उपयोग अनिवार्य रूप से सभी को करना है, जिससे इस महामारी से बचा जा सके। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि यदि कोई फेस माक्स के बिना पकड़ा जाता है तो प्रथम चालान पर 100 रुपये तथा दूसरी चालान पर 500 रुपये जुर्माना की रसीद कटेगा । उन्होंने बताया कि चालान का जुर्माना क्षेत्राधिकारी कार्यालय में भरना पड़ेगा। समय सीमा के अंदर रकम अदा न करने पर न्यायालय में जुर्माना जमा करना होगा। यदि चालान उपनिरीक्षक द्वारा किया जाएगा तो प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में जुर्माने की रकम जमा होगा। चालान यदि प्रभारी निरीक्षक द्वारा किया जायेगा तो सी.ओ. कार्यालय में जुर्माने की रकम जमा करना होगा। सभी को माक्स लगाना अनिवार्य हो गया है। आमजन माक्स का उपयोग अपने दैनिक जीवन की दिनचर्या में शामिल करें ले, जिससे इस महामारी के संक्रमण से बचा जा सके।शुक्रवार के चेकिंग अभियान में लगभग दो दर्जन लोगों का चालन प्रभारी  निरीक्षक ने स्वयं काटा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे