Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...आयुष चिकित्सकों तथा नीमा सदस्यों के साथ सीएमओ ने की बैठक


अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर के सभागार में आयुष चिकित्सकों के संगठन नीमा के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता जिला चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह द्वारा किया गया। इस बैठक में नोडल अधिकारी जगमोहन की उपस्थिति भी रही।

जानकारी के अनुसार बैठक में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के खतरे वा उससे बचाव की विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि सर्दी,जुकाम और गले में खराश तथा सांस में तकलीफ होने वाले मरीजों को ओपीडी के दौरान टोल फ्री नंबर पर सूचना दी जाए। समस्त आशा बहुओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों को भी ऐसा करने को कहा गया है। नीमा के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ ने कहा कि आयुष चिकित्सक सदैव सरकार द्वारा जारी विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में आगे रहकर अपनी उपयोगिता सिद्ध करते हैं करते रहे हैं। इस समय महामारी में विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है तथा लोगों को भी संक्रमण के खतरे की जानकारी देते हुए उससे बचाव के उपायों को जनमानस को बताते हुए अपने चिकित्सक धर्म का पालन करते रहना है। उन्होंने आम जनमानस को भी मास्क,सेनेटाइजर,व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का आग्रह किया।।इस अवसर पर सभी चिकित्सकों को सी एम ओ द्वारा प्रमाणपत्र भी दिया गया। बैठक में एडिशनल सी एम ओ,डा मुश्ताक,डा प्रदीप दुबे,डा रवि मिश्र,डा जमील अहमद,डा वलीउल्लाह, डा बब्बन खान,डा अभिषेक सिन्हा, डा जुबेर अहमद,डा वसीम,डा आर बी श्रीवास्तव आदि की मौजूदगी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे