Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...जरवा रोड पर जलभराव से घरों में घुसा पानी

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के जरवा रोड के निवासियों का बरसात के दिनों में जीना दुर्भर हो जाता है।इस पर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी इनके लिए दाद में खाज का काम कर रही है।

जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय तुलसीपुर के जरवा रोड स्थित करीब एक हजार से पंद्रह सौ आबादी का थोड़ी सी बरसात होने पर भी जीना मुश्किल हो जाता है। वहां के निवासियों का कहना है कि लगता है कि हम तुलसीपुर नगर पंचायत के निवासी ना होकर के नेपाल के निवासी हैं। यहां पास में ही मिल चुंगी नाका पर स्थित नगर पंचायत का बोरिंग लगा हुआ है और नगर की पाइप जिससे वाटर सप्लाई होता है वह इधर से ही गई है परंतु आज तक यहां पानी का कनेक्शन नहीं किया गया। सड़क बना दिया गया परंतु नालियों का निर्माण नहीं किया गया जिससे सारा पानी लोगों के घरों में प्रवेश जाता है। थोड़ी सी ही बरसात में निकलना मुश्किल हो जाता है। वही घर के पीछे की तरफ बनाई गई नालियां तालाब के लेवल से नीचे हैं जहां पूरे वर्ष तालाब का ही पानी नालियों के द्वारा घरों में घुस जाता है । स्थानीय निवासी डॉक्टर अरुण भारती, दीपक चौरसिया, संतोष, मोहम्मद मूसा, मीरा देवी, सुरेश कुमार, जयेश खान, अरविंद, असलम, मुजीब आदि लोगों ने बताया मिल चुंगी नाका से रानी लक्ष्मीबाई मार्ग तक कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया। इसकी शिकायत हम लोगों ने विधायक तुलसीपुर और नगर पंचायत अध्यक्ष से कई बार की है। उनको ज्ञापन भी दिया गया है परंतु कई वर्षों में आज तक इधर के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जल्द ही नाली निर्माण नहीं होने से हम लोग को अनशन करना पड़ेगा। जिससे अपने घर के लोगों को सबसे बड़ी समस्या बरसात के पानी से बचाया जा सके एवं उससे होने वाली बीमारियों से भी बचाया जा सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे