Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR... अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, नन्हे मुन्ने का योग

आनन्द मणि तिवारी
बलरामपुर ।। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वात्सल्य पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पिछले 1 सप्ताह से विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास किया एवं आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने घर पर परिवार के साथ मिलकर उन सभी योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया।
कक्षा 2 के विद्यार्थियों अरिहंत शुक्ला, मृत्युंजय पांडे , दृष्टि सिंह , तमन्ना शेख, दृष्टि मिश्रा, आशुतोष श्रीवास्तव, शाश्वत गुप्ता, रितिका ने जहां मंगलाचरण, ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, स्कंध चालन, कटि चालन, घुटना संचालन का प्रदर्शन ऑनलाइन अपने अपने घरों में किया, वहीं कक्षा 1 के विद्यार्थियों अनुष्का सिंह, काव्या यादव, निधि राजभर तथा शिवांग ने खड़े होकर किए जाने वाले आसनों ताड़ासन, वृक्षासन पादहस्तासन, अरध चक्रासन, त्रिकोणासन का प्रदर्शन किया एवं कक्षा 1 के विराट, युवराज गुप्ता, आनंदी सिंह, सानवी शर्मा, डिंपल यादव व शुभी त्रिपाठी ने शशक आसन, उत्तानपादासन, मंडूकासन एवं मारीच आसन का प्रदर्शन किया तथा परिवार के सदस्यों को भी योग के विभिन्न आसन सिखाए। इसी क्रम में यूकेजी के विद्यार्थियों अनुष्का सिंह, काव्या, निधि अभिषेक चौरसिया, अभिश्री आराध्या गुप्ता, गौरव शर्मा, कलश साहू, कुंज यादव ने उदर के बल किए जाने वाले मकरासन, भुजंगास, शलभासन, सेतुबंध आसन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन का प्रदर्शन किया। 
कक्षा दो के छात्र मृत्युंजय पांडे एवं अरिहंत शुक्ला ने ध्यान के साथ-साथ सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया। आज जून के तृतीय रविवार होने कारण अंतरराष्ट्रीय फादर्स डे के कारण कक्षा नर्सरी के छात्र छात्राओं आरव मिश्रा, अनमोल पांडे, आराध्या शुक्ला, आराध्या श्रीवास्तव, पार्थ मिश्र, प्रांजल, हर्षवर्धन त्रिपाठी, कार्तिक साहू, हर्षवर्धन गुप्ता, जयेश प्रताप सिंह व कुशाग्र मिश्रा ने अपने घर पर पिताजी को सुंदर-सुंदर हाथों से बने गिफ्ट दिए एवं परिवार का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों के विभिन्न योग क्रियाओं के प्रति रुचि को उनके लगातार प्रयास का परिणाम बताया । स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है , योग से ही हर व्यक्ति निरोग रह सकता है ऐसा संदेश दिया । उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय फादर्स डे पर समस्त अभिभावकों एवं बच्चों को भी शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे