Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BIHAR NEWS:12 हजार हॉर्स पॉवर वाली क्षमता के 800 इंजन को वर्ष 2029 तक तैयार करने का रखा लक्ष्य



ब्यूरो चीफ, सद्दाम हुसैन
बिहार: मधेपुरा रेल कारखाना में तैयार रेल इंजन विश्व में पहली बार बड़ी लाइन पर सबसे शक्तिशाली 16 विद्युत रेल इंजन भारतीय रेल की पटरी पर दौड़ने लगेगी। सूत्रों के हवाले से पता चला है, कि वर्ष 2029 तक 12 हजार हॉर्स क्षमता की आठ सौ इंजन को वर्ष 2029 तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। बताते चले कि इतनी बेहतरीन इंजन निर्माण जो हो रही है, इसकी लागत राशि लगभग 24 करोड़ रुपए है। इसके बारे में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि विश्व में पहली बार बड़ी लाइन पर रेल इंजन संचालन होने वाली है, जबकि यह उच्च क्षमता वाली इंजन है, अब तक 16 उच्च अश्वशक्ति वाली विद्युत इंजन भारतीय रेलवे को अपनी सेवाएं दे रही है। बताते चले कि भारी माल यातायात परिवहन के लिए चलने वाली मालगाड़ियों में इस इंजन को उपयोग में लाया जाता है, विद्युत इंजन निर्माण के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत करीब 1200 करोड़ राशि की लागत से मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री लिमिटेड की स्थापना की गई है। बताते चले कि यह कारखाना उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा के उत्तम मानकों के साथ तैयार की गई है, इसमें सबसे बड़ी एकीकृत नई (ग्रीनफील्ड) यूनिट है, जो कि मेक इन इंडिया का सर्वोत्तम उदाहरण है। बताते चलें कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 10 अप्रैल 2018 को इस कारखाना में निर्मित देश के पहले 12 हजार अश्वशक्ति के इलेक्ट्रिक इंजन का लोकार्पण किया गया था। यहां से अगले 11 वर्षों में करीब 24 हजार करोड़ की लागत से 800 इलेक्ट्रीक इंजन का उत्पादन किया जाएगा। मेक इन इंडिया के तहत भारत में नवीनतम तकनीक पर आधारित उच्च अश्वशक्ति विद्युत इंजन के निर्माण की दिशा में यह कारखाना मील का पत्थर साबित हो रहा है बता दें कि जीपीएस के जरिए इंजन पर रखी जाती नजर, सीपीआरओ ने कहा कि सॉफ्टवेयर और एंटीना के माध्यम से इसके रणनीतिक उपयोग के लिए इंजन पर जीपीएस के जरिए करीबी नजर रखी जा सकती है, 120 तेज गति तक की रफ्तार से इंजन के चलने की क्षमता मधेपुरा में तैयार किया जाता है, इस विद्युत इंजन से मालगाड़ियों का परिचालन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति से किया जा सकेगा, जो दूसरे इंजनों की तुलना में लगभग दुगुनी है। सीपीआरओ ने कहा कि पूर्व मध्य रेल में आधारभूत संरचना के विकास में पिछले कुछ वर्षों में काफी गति आई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे