Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BIHAR NEWS:मधेपुरा के रतवारा में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत



ब्यूरो चीफ, सद्दाम हुसैन
बिहार: मधेपुरा जिला के रतवारा थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत के स्थित सरवन टोला में ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई एवं युवक जख्मी हो गया। सूत्रों के हवाले से पता चला है, कि गंगापुर पंचायत के वार्ड नंबर- 16 पोरा टोला निवासी शिव साह के मझला एंव छोटा पुत्र एक ही साथ दोनों भाई साईकिल पर घर से सोनामुखी बाजार जा रहा था कि इसी दौरान श्रवणी टोला के समीप सोनामुखी की ओर से मक्का से लदा ट्रक आलमनगर की ओर जा रहा था। अनियंत्रित्त ट्रक के चपेट में आ जाने से शिव साह के 28 वर्षीय मझले पुत्र माधव कुमार साह की मौत घटना स्थल पर ही हो गया वहीं छोटे पुत्र को हल्की चोट आई घटना की सुचना मिलते ही रतवारा थाना अध्यक्ष रामनिवास चौधरी घटनास्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगो का जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया। लोगों ने बताया कि मृत युवक कर्मठ एवं मिंलनसार था। बताते चलें कि मृतक 3 भाई में ये बिच का मझला भाई था। समाज में इसे सभी अच्छे नजर से देखते थे, परंतु होनी को कुछ और मंजूर था, वहीं घटना के सुचना मिलते ही जनप्रतिनिधि एवं राजनितिक व सामाजिक कार्यकर्ता परिजन के घर पर पहुँच कर इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ संवेदना बढ़ाते हुए शोक वक्त किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे