Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR... डीएम ने लिया बाढ़ की तैयारियों का जायजा

अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में बाढ़ की विभीषिका से क्षेत्र के लोगों को बचाने के उद्देश्य से बरसात पूर्व तैयारी तथा बाढ़ से उत्पन्न होने वाले खतरों का आकलन करने के लिए जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके संबंधित अधिकारियों को बाढ़ से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश दिया है । उन्होंने नदी के कटान को रोकने के लिए सभी उपाय बरसात से पूर्व कर लिए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने किया मंगलवार को भगवतपुर, महुआधनी व बभनपुरवा में राप्ती नदी के किनारे बंधों का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ खंड के अधिकारियों को बंधो की मरम्मत व अन्य सुरक्षात्मक कार्य समय से किए जाने हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ खंड के अधिकारी को बरसात से पूर्व बंधो की मरम्मत कार्य पूर्ण जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के दौरान नदी के कटान से गांवो में भारी क्षति होती है । कटान रोकने हेतु बाढ़ खंड के अधिकारी समस्त कार्य समय से पूर्ण कर ले। जिला अधिकारी ने बाढ़ से निपटने हेतु समस्त तैयारी के साथ चुस्त-दुरुस्त रहने का निर्देश बाढ़ से जुड़े समस्त अधिकारियों को दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, एसडीएम बलरामपुर नागेंद्र नाथ यादव, एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड , केके दिवाकर, जेई बाढ़ खंड व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे