Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

GONDA: सीएम आवास सहित 50 जगहों पर बम विस्फोट करने की धमकी देने वाले सगे भाई ग्रिफ्तार



दुर्गा सिंह पटेल
गोण्डा:मुख्यमंत्री आवास समेत 50 जगह बम विस्फोट की धमकी देने वाले दो सगे भाइयों को गोंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इन 2 लोगों ने 112 मुख्यालय में सूचना देकर धमकी दी थी । दोनों को छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार किया है । इसके लिए एसटीएफ भी लगाई गई थी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों ने अपने गांव के लोगों को रंजिशन फसाने के लिए यह कृत्य किया था।


खुलासा करते गोण्डा पुलिस अधीक्षक

पुलिस की गिरफ्त में ये दोनों सगे भाई है जिन्होंने अपने गांव के लोगों को रंजीत सिंह फसाने के लिए 112 मुख्यालय पर सूचना देकर मुख्यमंत्री आवास समेत 50 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी । इसके बाद इसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था । आनन-फानन में इस केस में एसटीएफ की टीम भी लग गयी थी । अंततः दोनों आरोपियों को गोण्डा के छपिया के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर ने बताया कि लखनऊ पुलिस के 112 मुख्यालय पर एक मैसेज प्राप्त हुआ था ।जिसमें लिखा था कि 50 जगह पर बम ब्लास्ट किया जाएगा । यह धमकी भरा मैसेज प्राप्त होने के बाद जब उस नंबर को ट्रेस किया गया तो पता चला कि यह नंबर गोंडा में एक्टिव था । इसकी सूचना तुरंत लखनऊ पुलिस द्वारा जनपद गोंडा पुलिस को दी गई । जनपद पुलिस ने तुरंत काफी टीमें बनाकर इस इनपुट पर वर्क करना शुरू किया । इसके अलावा कई अन्य टेक्निकल इनपुट इकट्ठे करके हमने अपनी तफ्तीश शुरू की के इस क्रम में थाना छपिया के ग्राम टीकर से दो लोगों को ग्रिफ्तार किया गया है । जिसमें एक स्वदेश गौड़ उर्फ राजा बाबू दूसरा उसका सागा भाई मनीष दोनों इस कार्य में पाए गए हैं । स्वदेश गौड़ द्वारा यह बात मानी गई है कि उसके द्वारा यह मैसेज किया गया था। अन्य टेक्निकल एविडेंसेस के आधार पर भी इसकी पुष्टि हुई है की इसके द्वारा वह मैसेज किया गया था उसके भाई मनीष को सबूतों को मिटाने के लिए ग्रिफ्तार किया गया है । इसमें अब तक की तफ्तीश में लखनऊ कमिश्नरेट की टीम क्राइम ब्रांच की टीम जनपद गोंडा की विभिन्न टीमें और प्रदेश की कई इकाइयों की यूनिट द्वारा ज्वाइंटली पूछताछ की गई है। जिससे यह पता चला है कि इसके द्वारा एक मोबाइल फोन से मैसेज करके उस मोबाइल को तोड़कर छिपाने का प्रयास किया गया था । स्वदेश गौड़ उर्फ राजा बाबू शिकायत करने का आदी है और इसके द्वारा विभिन्न माध्यमों से समय समय पर शिकायतें की जाती थी और इस संबंध में इसका जो उद्देश्य अब तक की तफ्तीश में जो हमको पता चला है वह स्थानीय रंजिश के चलते गांव के कुछ लोगों को सताना चाहता था इसके लिए उसके द्वारा ऐसे मैसेज किया गया बाकी इसमें विवेचना हमारी प्रचलित है जिस मोबाइल से मैसेज किया गया इसकी निशानदेही पर वह मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है । आगे विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उससे आपको अवगत कराया जाएगा अब तक इन पर पूर्व में मुकदमें का रिकॉर्ड हमको नहीं मिला है बाकी पूछताछ के क्रम में आगे हमको कोई जानकारी मिलेगी तो बताया जाएगा यह दोनों सगे भाई हैं दोनों बालिग हैं एक की उम्र 22 वर्ष और एक कि 18 वर्ष है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे