Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

MANKAPUR: कैबिनेट मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में सड़क का हाल बेहाल



कृष्ण मोहन
मनकापुर गोंडा: सूबे के कैबिनेट मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में सड़क आज भी गड्ढों में तब्दील हैं| पड़ोसी जनपद बलरामपुर से जनपद गोंडा में कदम रखते ही खराब सड़क के दम पर अपनी पहचान करा देता है|

जोखिमो भरी सड़क

सूबे की कमान संभालते ही सीएम योगी ने प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश जारी किया था| वही जब स्थानीय विधायक रमापति शास्त्री को कैबिनेट में स्थान मिला तब लोगों में यह आस जगी थी कि अब विधानसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे जनपद की सड़कें चमक जाएंगी| लेकिन सीएम योगी के कैबिनेट मंत्री के विधानसभा क्षेत्र मनकापुर की सड़क मनकापुर उतरौला मार्ग मनकापुर के रेलवे क्रॉसिंग से दतौली चीनी मिल तक जगह जगह गड्ढों में तब्दील है|
तलैया में तब्दील सड़क
जरा सी बरसात में सड़क तलैया में होती है तब्दील|
मामूली सी बरसात होते ही मनकापुर से दतौली तक सड़क के बीच में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें मामूली से बरसात का पानी आते ही सड़क पर इस तरह जलभराव हो जाता है जैसे यह सड़क नहीं कोई ताल तलैया है|
तलैया में तब्दील सड़क
दुर्घटनाओं को अंजाम देती है यह सड़क
यह सड़क जगह जगह धंस कर अपने आगोश में टूटे हुए सड़क के पत्थरों को भी दबाए हुए हैं जो तेज रफ्तार से निकलने वाली गाड़ियों के ठोकर से उड़कर राहगीरों का सर फोड़ने में जरा भी देर नहीं लगाती है|ऐसे कई हादसे देखे भी जा चुके हैं|
कम दूरी में शक्तिपीठ मां देवी पाटन से अयोध्या धाम का सुलभ मार्ग
मनकापुर उतरौला मार्ग से शक्तिपीठ मां देवी पाटन से प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या धाम तक जाने के लिए यह सर्वोत्तम एवं सुलभ मार्ग है| पूरे रास्ते में दतौली चीनी मिल से मनकापुर तक की सड़क पूरे सफर में दुलर्भ करार दिलाने के लिए पर्याप्त साबित हो रही है|
बोले मंत्री पी आर ओ
सूबे के केबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के पीआरओ वेद प्रकाश दुबे ने बताया कि समस्या संज्ञान में है| जिसका टेंडर भी हो चुका है और शीघ्र ही कार्य प्रगति पर होगा|
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे