Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

PRATAPGARH:टीम-11 के अधिकारियों के संग डीएम ने की बैठक दिये आवश्यक दिशा निर्देश



शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं आमजनमानस को आवश्यक सुविधाये सुनिश्चित करने हेतु गठित टीम-11 के साथ जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय में बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। बैठक में डिप्टी सी0एम0ओ0 द्वारा बताया गया कि जनपद में अब तक 4041 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये थे जिसमें से 3596 की रिपोर्ट अब तक प्राप्त हुई है तथा 445 की रिपोर्ट अप्राप्त है। जनपद में अब तक कुल 104 कोरोना पाजिटिव केस पाये गये है जिसमें से ईलाज के दौरान 86 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके है, शेष 13 मरीजों का ईलाज चल रहा है और 05 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोविड एल-1 ट्रामा सेन्टर लालगंज में 07 मरीजों, एस0आर0एन0 प्रयागराज में 02 मरीजों, एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ में 01 मरीज, लोक बन्धु चिकित्सालय लखनऊ में 01 मरीज, कोविड एल-2 जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में 01 मरीज का ईलाज चल रहा है तथा बरेली से 01 मरीज की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिससे सम्पर्क नही हो पाया। जनपद में कुल 22 हॉटस्पाट क्षेत्र बनाये गये है तथा आज दिनांक 17 जून को 44 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 01 कोरोना पाजिटिव तथा 43 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 32 लोगों का सैम्पल परीक्षण हेतु आज भेजा गया है। टेलीमेडिसिन के माध्यम से अब तक 5935 व्यक्तियों को मार्गदर्शन एवं सलाह प्रदान की गयी है। जिलाधिकारी ने डिप्टी सी0एम0ओ0 को निर्देशित किया कि जनपद में जिन व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव प्राप्त हुई है उनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनका सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा जाये और हॉटस्पाट क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाये तथा ट्रामा सेन्टर लालगंज में भर्ती मरीजों की देखरेख, साफ-सफाई की व्यवस्था, सेनेटाइजेशन, भोजन आदि कार्यो को सुचारू रूप से किया जाये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे