Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

PRATAPGARH: कोविड-19 की लड़ाई के साथ गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षित करने का ट्रस्ट शुरू करेगी मुहिम :अश्वनी



 मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों की हुई बैठक

सर्वसम्मति से पंकज शर्मा प्रभात को मनोनीत किया गया जिलाध्यक्ष
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । माॅं हर - हर गंगे सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों की एक बैठक स्टेशन रोड स्थित कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए संस्था के संस्थापक समाजसेवी अश्वनी सोनी के निर्देश पर अध्यक्ष  विजय शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में संस्था के विस्तार को लेकर विचार विमर्श के साथ संस्था द्वारा गरीब असहाय की मदद हेतु विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई ।  इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने कोविड-19 की लड़ाई को अनवरत जारी रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया । इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक  अश्वनी सोनी ने कहा कि ट्रस्ट का  उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य और शिक्षा से वंचित रह जाये, क्योंकि स्वास्थ्य और शिक्षा  बहुत ही अहम है ।उन्होने कहाकि इसके लिए रणनीति तैयार कर व्यापक पैमाने पर कार्य करना है ।उन्होंने कहा कि ट्रस्ट असहाय और गरीबों की मदद करने में कभी पीछे नहीं हटेगी । श्री सोनी ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्चा धर्म है । समाज के गरीब असहाय लोगों के स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षा के प्रति ट्रस्ट सजग है , क्योंकि शिक्षा से ही गरीबी दूर की जा सकती है । ट्रस्ट शीघ्र ही कोविड-19 की लड़ाई के साथ ही समाज के गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षित करने का मुहिम भी शुरू करेगी । बैठक में सर्वसम्मति से ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय शुक्ला ने ट्रस्ट के कार्यो को जनपद मे संचालन हेतु  पंकज शर्मा "प्रभात" को ट्रस्ट का प्रतापगढ जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत करते हुए शीघ्र जिला कमेटी का गठन करने का निर्देश देते हुए आशा व्यक्त किया कि पंकज शर्मा "प्रभात" के मनोनयन से ट्रस्ट को ऊर्जा प्रदान होगी और वह अपने कार्यो को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करते हुए ट्रस्ट के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे । इस मौके पर अध्यक्ष विजय शुक्ल ने कहा कि ट्रस्ट समाज के गरीब, असहाय लोगों की हर संभव मदद करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का जो कार्य कर रही है उसे आगे भी करती रहेगी ।इस मौके पर नवनियुक्ति जिलाध्यक्ष का ट्रस्ट के संस्थापक अश्वनी सोनी व अध्यक्ष विजय शुक्ल ने संयुक्त रुप सें पुष्पगुच्छ व अंगवस्तम् के साथ नियुक्ति पत्र प्रदान किया । ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियो ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । बैठक के अंत में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा "प्रभात" ने ट्रस्ट के संस्थापक व अध्यक्ष के प्रति अभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रस्ट ने जो हमें आशा और विश्वास के साथ जिम्मेदारी दी है उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करते हुए ट्रस्ट के कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य करुगा । कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक राकेश चैधरी ने किया । बैठक में प्रमुख रूप से आनंद सोनी, शरद तिवारी, रोहित राज,  शिवा दुबे, हिमांशु शुक्ल, नंदलाल ,विष्णु  आदि रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे