Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

PRATAPGARH:टाउन एरिया के प्रवेश द्वारों पर प्रमोद तिवारी व मोना के चित्र बोर्ड का है सर्वसम्मत एवं विधिसंगत निर्णय:चेयरमैन

 
पत्रकारों से रूबरू अध्यक्ष ने सांसद विकासनिधि समेत प्रमोद के कई योगदानों को गिनाते आरोपों पर किया पलटवार

लालगंज, प्रतापगढ़ : नगर पंचायत लालगंज में बने प्रवेश द्वारों पर छिड़ी रार को लेकर चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने रविवार को अध्यक्ष कक्ष में पत्रकारों से रूबरू हुई। चेयरपर्सन ने प्रवेश द्वार को लेकर आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि लालगंज टाउन एरिया क्षेत्र में जन-भावनाओं के अनुरूप लगाये गये प्रवेश द्वार के बोर्डों पर पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना के चित्रों को बोर्ड के सर्वसम्मति निर्णय के तहत पूरी तरह से विधिसंगत एवं न्यायपूर्ण कार्रवाई का उचित कदम है। चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने जारी बयान में कहा कि टाउन एरिया के सृजन कराने में राज्यसभा सदस्य के रूप में प्रमोद तिवारी का प्रस्ताव ही मूल उपलब्धि रही, जिसे क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने पूर्ण कराया, वहीं स्वयं राज्यसभा सदस्य रहते हुए श्री प्रमोद तिवारी ने अपनी सांसद विकास निधि से भी टाउन एरिया के विकास मद में एक बड़ा वित्तीय योगदान  भी प्रदान किया है। चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने बताया कि सांसद विकास निधि से प्रमोद तिवारी द्वारा टाउन एरिया में प्रकाश एवं अन्य मदों में दिये गये योगदान को देखते हुए प्रवेश द्वार पर सिर्फ उनका चित्र लगा देना महज इन योगदानों के प्रति बोर्ड और नगर पंचायत की जनता की ओर से महज आभार प्रदर्शन का छोटा सा प्रयास ही है। चेयरपर्सन अनीता ने बोर्ड के फैसले को पूरी तरह से सही ठहराते हुए कहा कि प्रदेश भर में नगर पंचायतें और नगर पालिकाओं द्वारा जिन परम्पराओं का निर्वहन जारी है उसी परम्परा के तहत स्थानीय नगर पंचायत ने भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। उन्होंने कड़े अंदाज में कहा कि कम से कम उनको आपत्ति करने का नैतिक अधिकार नहीं है जिन्होंने न तो स्वयं नगर पंचायत के विकास में कोई सहयोग दिया है और न ही सहयोग दिलाया है। उन्होंने कहा कि बोर्डों पर प्रमोद तिवारी और मोना का चित्र लगाया जाना न तो गैर कानूनी है और न ही गैर परंपरागत है, बल्कि जनपद प्रतापगढ़ की प्रत्येक नगर पंचायत, जिला पंचायत या ग्राम सभाओं में जैसा हो रहा है वैसा ही किया गया है, इसमें कोई अतिरिक्त खर्च नहीं हुआ है। चेयरपर्सन ने यह भी कहा कि जनपद का यदि एक अवलोकन हो जाय तो ऐसी कोई नगर पंचायत नहीं मिलेगी जहां पर ये परम्परा नहीं है। प्रतापगढ़ सहित पूरे प्रदेश में नगर पंचातयों, जिला पंचायतों और ग्राम पंचायतों में स्थानीय नेताओं के चित्र लगे हुए है। इधर प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने भी भाजपा की आपत्तियों पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को यहां विकास का रंग भी पहचानने में मुश्किल हो रही है। उन्होनें कहा कि जिन्होंने कभी भी रामपुर खास में विकास की एक भी ईंट रखने का प्रयास नहीं किया, वह आज कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी विकास की यहां प्रमोद तिवारी द्वारा तैयार की गयी अनेक मंजिलों को देखकर जलन में बोर्ड और चित्रों की बेतुका राजनीति कर जनता के प्रति अपने मूल दायित्वों को पीठ दिखा रहे है। बकौल मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कटाक्ष किया कि प्रमोद तिवारी और विधायक मोना के चित्र तो रामपुर खास की गली-गली गांव-गांव, हजारों-हजार लोगों के दिलों में आस्था के साथ दिखता है, तो भाजपा के इन छुटभइये नेताओं को क्या दिलों से भी ऐसी घटिया राजनीति के सहारे लोकप्रिय नेताओं को हटाये जाने की कोई प्रशासनिक व्यवस्था दिवास्वप्न ही मात्र दिखा रही है। इस मौके पर प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे