Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

PRATAPGARH:प्रयागराज से सीतापुर के लिए पैदल निकले किशोर श्रमिकों को विधायक मोना ने प्रबंधकर भेजवाये घर



शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । प्रयागराज से पैदल सीतापुर घर के निकले किशोर श्रमिकों को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने आर्थिक मदद कर संसाधन का प्रबंध कराकर घर भेजवाया। प्रयागराज जिले में एक सड़क निर्माण में किशोर श्रमिकों से मजदूरी कराने के बाद ठेकेदार ने बिना मजदूरी दिये इन्हें डांट-डपटकर भगा दिया। सीतापुर जिले के रहने वाले किशोर श्रमिक मजबूरी में प्रयागराज से पैदल ही घर को निकल पड़े। शनिवार की रात दोनों किशोर जब नगर के चौक पर पहुंचे तो पुलिस ने पूंछताछ की। पूंछताछ में किशोर श्रमिकों ने आपबीती सुनाते हुए अपना नाम सीतापुर जिले के कमलापुर थाना के बसंतगंज के कौशल लोधी तथा दूसरे ने सिंधौली सीतापुर थाना के जेतौरा गांव के शाहिद अली के रूप में बताया। चैक पर मौजूद कोतवाल राकेश भारती ने मानवीयता का परिचय देते हुए दोनों किशोरों को थाने ले आये, यहां भूख और प्यास से परेशान किशोर श्रमिकों को पुलिस ने भोजन करवाया। देर रात इसकी जानकारी विधायक आराधना मिश्रा मोना को हुई। जानकारी होते ही विधायक मोना ने रविवार की सुबह मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल को किशोर श्रमिकों से फौरन मिलने के निर्देश दिए। विधायक की ओर से मीडिया प्रभारी द्वारा दोनों किशोरों को खान-पान का प्रबंध कराकर आर्थिक सहयोग देते हुए संसाधन का भी प्रबंध कराया गया तब किसी तरह परेशान दोनों किशोर श्रमिक सीतापुर के लिए रवाना हो सके। विधायक मोना की ओर से दोनों किशोर श्रमिकों की हुई मदद को लेकर कोतवाली गेट पर जमा लोगों में भी विधायक तथा स्थानीय पुलिस की संवेदनशीलता की सराहना भी होती दिखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे