Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

PRATAPGARH:रानीगंज थाने में हत्या का मामला


विधायक के आश्वासन पर माने परिजन, शव का किया अंतिम संस्कार


शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। पारिवारिक झगड़े में रानीगंज थाने में बैठाए गए आमापुर बेर्रा निवासी मिठाई की रंजिशन फावड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे इलाज हेतु  प्रयागराज ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद शव प्रयागराज से घर लाये जाने की जिद पर परिजन अड गए जिन्हें मनाने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी लगे रहे किंतु मामला ना बनने पर परिजनों को मनाने पहुंचे विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने मृतक की पत्नी कुंता देवी, पुत्रियों समेत गुस्साये अन्य परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए उनकी ओर से प्रस्तुत मांग पत्र पर मृतक के बेटे को नगर पंचायत सुवंसा में नौकरी, बेटी की शादी के लिए सरकारी सहायता के साथ निजी मदत, आवासीय पट्टा, कृषक बीमा के तहत 5 लाख, पेयजल हेतु एक इंडिया मार्का हैंडपम्प के साथ तात्कालिक लाभ दिए जाने की घोषणा की । जिसके बाद परिजन विधायक धीरज ओझा के साथ पोस्ट मार्टम एवं अंतिम संस्कार के लिये प्रयागराज रवाना हुए। इस दौरान प्रमुख गौरा राकेश सरोज, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एस.पी.द्विवेदी, एसडीएम रानीगंज राहुल यादव, सीओ अतुल तिवारी, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय, प्रतिनिधि नीरज ओझा, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, पूर्व प्रमुख वेद प्रकाश इत्यादि उपस्थित रहे।

विधायक ने दी आर्थिक सहायता

विधायक ने दी आर्थिक सहायता

शव  के पोस्ट मार्टम के पश्चात अंतिम संस्कार के दौरान रसूलाबाद घाट पहुंचे विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने मृतक मिठाई लाल के पुत्र अरुण कुमार को अंतिम संस्कार एवं अन्य कार्यों के लिए तत्कालिक  50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे